scriptवीमन एंड जेंडर स्टडीज में करें पीएचडी, आवेदन प्रक्रिया शुरू | PhD in Women and Gender Studies, application process start | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

वीमन एंड जेंडर स्टडीज में करें पीएचडी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

नारीवाद के सिद्धांतों और आंदोलनों से लेकर महिला सशक्तीकरण के  सफर को समझने में मदद करता है यह कोर्स।

Dec 22, 2015 / 12:07 am

विकास गुप्ता

Women and Gender Studies

Women and Gender Studies

जयपुर। महिलाओं से जुड़े मुद्दों की बारीकियां समझने और उनके सशक्तीकरण के क्रम का अध्ययन करने के इच्छुक लोग कर सकते हैं वीमन एंड जेंडर स्टडीज में पीएचडी के लिए आवेदन। यह कोर्स दिल्ली स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी और सेंटर फॉर वीमन्स डवलपमेंट स्टडीज द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। प्रवेश के लिए आवेदक को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2015 है। परीक्षा 6 जनवरी को है।

क्या है कोर्स
वीमन एंड जेंडर स्टडीज का यह कोर्स महिलाओं एवं लैंगिक मुद्दों का बारीकी से विश्लेषण करता है। महिलाओं की पराधीनता के कारणों, संदर्भों और नतीजों का भी अध्ययन करवाता है। नारीवाद से जुड़े सिद्धांतों के अलावा इस कोर्स को करने वाले लोगों को महिलाओं से जुड़े आंदोलनों को भी करीब से समझने का मौका मिलता है। एक समग्र तस्वीर सामने आने के बाद वे मौजूदा परिप्रेक्ष्य को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। इस कोर्स की अवधि दो साल है।

मिलेगी आर्थिक मदद
एयूडी के इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले शोधार्थियों के लिए फेलोशिप और स्टाइपेंड की भी व्यवस्था भी है। पीएचडी के सफल आवेदक सीडब्ल्यूडीएस के माध्यम से आईसीएसएसआर फैलोशिप्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन पीएचडी में प्रवेश मिलने के बाद ही किया जा सकेगा। जिन पीएचडी स्कॉलर्स को कोई स्टाइपेंड या फैलोशिप नहीं मिल रही होती, उनके लिए अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली स्टाइपेंड उपलब्ध करवाती है।

क्या है योग्यता
आवेदक की जानकारी व तैयारी में कुछ कमी पाई जाने पर उसे कुछ एमफिल कोर्सेज करने के लिए कहा जा सकता है।
वीमन एंड जेंडर स्टडीज में पीएचडी करने के इच्छुक आवेदक ने इनमें कोई एक कोर्स जरूर किया हो
– वीमन एंड जेंडर स्टडीज में या सोशल साइंसेज, हयूमैनिटीज के किसी सब्जेक्ट में एमफिल।
– कम से कम 55 फीसदी एग्रीगेट के साथ मास्टर्स और दो साल का कार्यानुभव या संबंधित क्षेत्र में प्रकाशन।
– जिन आवेदकों के पास वीमन एंड जेंडर स्टडीज से इतर किसी फील्ड में एमफिल डिग्री है, उन्हें एमफिल स्टूडेंट्स के लिए तय कुछ कोर्स करने के लिए कहा जा सकता है।

क्या है चयन का आधार
इस पीएचडी कोर्स में कुल 10 सीट्स हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए बनाया गया एडमिशन प्रोसेस कुल तीन चरणों में विभाजित है। चयन के लिए तीन चीजों को आधार बनाया जाना है, जो कि इस प्रकार हैं- रिसर्च प्रपोजल, एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू। इन तीनों में आवेदक के प्रदर्शन के आधार पर ही उसका चयन इस पीएचडी प्रोग्राम के लिए किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है। दो जनवरी को उन आवेदकों की सूची लगेगी, जिन्हें एग्जाम देने आना है।

ऑनलाइन आवेदन
वेबसाइट ‘Research Studies Application 2016 पर आवेदन करें। दो-तीन हजार शब्दों के रिसर्च प्रपोजल की हार्ड कॉपी को लिफाफे पर PhD in Women’s and Gender Studies, 2016, Research Studies Committee, School of Human Studies, Ambedkar University, Delhi, Kashmere Gate Campus, Lothian Road, Delhi-110006

आवेदन शुल्क व कागज
आवेदन शुल्क 600 रुपए (एससी, एसटी, शावि-300 रुपए) है। इसका भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। रिसर्च प्रपोजल की हार्ड कॉपी के साथ, भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट, क्वालीफाइंग एग्जाम की मार्कशीट की प्रति, कैटेगरी सर्टिफिकेट की प्रति, एनसीटी, नॉन एनसीटी स्टेटस का प्रूफ भेजें। ये चीजें अंतिम तिथि से पहले संस्थान के पते पर पहुंच जानी चाहिए।

Hindi News / Education News / Career Courses / वीमन एंड जेंडर स्टडीज में करें पीएचडी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो