scriptJEE Main 2025 Exam City Slip: जल्द रिलीज होगा जेईई परीक्षा के लिए सिटी स्लिप, जानें कब है परीक्षा | JEE Main 2025 Exam City Slip release soon know the exam dates | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025 Exam City Slip: जल्द रिलीज होगा जेईई परीक्षा के लिए सिटी स्लिप, जानें कब है परीक्षा

JEE Main 2025 Exam City Slip: जनवरी के अंतिम सप्ताह से जईई मेन की परीक्षा शुरू हो जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं परीक्षा के लिए सिटी स्लिप कब जारी किए जाएंगे-

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 09:23 am

Shambhavi Shivani

JEE Main 2025 Exam City Slip
JEE Main 2025 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया जा सकता है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, jeemain.nta.nic.in

कब होंगी परीक्षाएं

JEE Main 2025 बीटेक कोर्स की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। वहीं बीआर्क के लिए परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित होंगी। 
यह भी पढ़ें

यूजीसी ने किया नियमों में बदलाव, अब बिना NET PhD के भी बन सकेंगे कुलपति

कैसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप (JEE Main 2025 City Intimation Slip Download) 

  • जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • ‘जेईई मेन 2025 परीक्षा सिटी स्लिप’ के लिंक पर क्लिक करें 
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे
  • इतना करते ही जेईई मेन 2025 परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा
  • सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें 
यह भी पढ़ें

MBBS से भी ज्यादा सैलरी है इन मेडिकल कोर्सेज में 

जेईई मेन परीक्ष का पैटर्न (JEE Main 2025 Exam Pattern)  

जेईई मुख्य परीक्षा पैटर्न 2025 में संशोधन किया गया है। इस बार से ऑप्शनल प्रश्न हटा दिए गए हैं। संशोधित परीक्षा पैटर्न में कहा गया है कि सेक्शन बी में प्रति विषय केवल 5 प्रश्न होंगे, और उम्मीदवारों को सभी 5 प्रश्नों में भाग लेना होगा। पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक), पेपर 2ए (बी.आर्क), और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा में चयन के लिए कोई विकल्प नहीं होगा। जेईई मेन्स 2025 प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न शामिल होंगे यानी प्रत्येक भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों से 30। उम्मीदवारों को एमसीक्यू और संख्यात्मक प्रश्नों के लिए एक अलग अंकन योजना के साथ, 90 में से 75 प्रश्नों का प्रयास करना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, देखें कहां कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

जेईई मेन एडमिट कार्ड कब जारी होंगे (Is JEE Mains Admit Card Released)

परीक्षा से तीन दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों तैयार रखना होगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इन डिटेल्स की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। 

क्या है जेईई

जेईई जिसे संयुक्त प्रवेश परीक्षा कहा जाता है, एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थान में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है। ये परीक्षा दो फेज में होती है, जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस (JEE Advance) 

Hindi News / Education News / JEE Main 2025 Exam City Slip: जल्द रिलीज होगा जेईई परीक्षा के लिए सिटी स्लिप, जानें कब है परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो