scriptIIT, NIT और IIIT काउंसलिंगः जानिए यह संस्थान क्यों हैं पहली पसंद | JoSAA Counselling 2023: registration last date | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

IIT, NIT और IIIT काउंसलिंगः जानिए यह संस्थान क्यों हैं पहली पसंद

JoSAA Counselling 2023: registration last date: 28 जून से पहले काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू…।

Jun 21, 2023 / 12:46 pm

Manish Gite

careere1.gif

 

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोशा) ने आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आखिरी तारीख 28 जून है। पहली मॉक आवंटन सूची 25 जून को व दूसरी 27 जून को जारी की जाएगी। जेईई मेन्स उम्मीदवार एनआइटीएस में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि जेईई एडवांस के उम्मीदवार आइआइटी और एनआइटीएस दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइआइटी में कुल 18500 सीटें हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (joint seat allocation authority) की वेबसाइट josaa.nic.in/

 

118 संस्थानों में प्रवेश

43 हजार 773 देशभर में क्वालीफाई
23 कुल आइआइटी
38 अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थान
26 ट्रिपल आइटी
31 कुल एनआइटी

 

counselling3.png

दूसरे चरण का आवंटन 6 जुलाई से

दूसरे चरण के तहत सीटों का आवंटन 6 जुलाई को, तीसरे का 2 जुलाई को, चौथे का 16 जुलाई को, पांचवे का 21 जुलाई को और छठवें चरण का आवंटन 26 जुलाई को होगा। बची सीटों में 26 और 29 जुलाई को सिर्फ एनआइटी सिस्टम के तहत प्रवेश मिलेगा।


जोशा काउंसिलिंग में इनका रखें ध्यान

●जोशा काउंसिलिंग के तहत 114 संस्थानों में करीब 55 हजार सीटों के लिए कुल छह राउंड होंगे ●आइआइटी में 28 जुलाई, एनआइटी में 17 अगस्त से नया सत्र ●आखिरी राउंड में सीट छोडऩे पर जेइइ एडवांस-2024 में डीबार कर दिया जाएगा

 

फॉर्म में गलती तो तुरंत करें आवेदन

आइआइआइटी भोपाल के डायरेक्टर आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार काउंसलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी। कॉलेजों में फीस भरने के बाद निर्धारित तारीख पर रिपोर्ट करना होगा। निर्धारित तारीख पर रिपोर्ट न करने पर एडमिशन कैंसिल माना जाएगा। छात्र से फार्म भरने में कोई गलती होती है, तो जोशा की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

 

ऐसे करें काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन

0-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
0-इसके बाद होमपेज पर क्लिक करें।
0-एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपनी जानकारी दर्ज करें।
0-काउंसलिंग फार्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।

 

क्यों है IIT और NIT स्टूडेंट्स की पहली पसंद

एक अच्छे इंस्टीट्यूट का चयन काफी मुश्किल होता है। क्योंकि यदि संस्थान बहुत अच्छा है तो स्टूडेंट्स अपना बेहतर भविष्य बना पाएंगे। देश में जब तकनीकी एजुकेशन की बात आती है तो आइआइटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) और एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) का नाम बसे ऊपर रहता है। छात्र भी इन्हीं संस्थानों में से किसी एक में पढ़ाई करना चाहते हैं और अपना करियर बेहतर बनाना चाहते हैं। इन संस्थानों में स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा और कौशल विकास का मौका मिलता है। इन संस्थानों में फीस कम देना पड़ता है, बल्कि आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप भी रहती है। इन संस्थानों की पढ़ाई कभी भी स्टूडेंट्स के माता-पिता पर बोझ नहीं बनती है।

 

टॉप के प्रोफेसर्स से मिलती है मदद

इन संस्थानों के प्रोफेसर्स भी देश के टॉपर होते हैं। यही कारण है कि यहां हर सब्जेक्ट में नाले की अपेक्षा इन संस्थानों से की जाती है। ऐसे संस्थानों से अपना कोर्स पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को जॉब भी आसानी से मिल जाता है।

Hindi News / Education News / Career Courses / IIT, NIT और IIIT काउंसलिंगः जानिए यह संस्थान क्यों हैं पहली पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो