scriptअब 12वीं पास निखारें अपना हुनर और पाएं जॉब, इस कॉलेज ने शुरू किए कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज  | Jamia Millia Islamia Begin Many Short Term Courses for 12th pass candidate | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

अब 12वीं पास निखारें अपना हुनर और पाएं जॉब, इस कॉलेज ने शुरू किए कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज 

JMI Short Term Courses: जामिया मिलिया इस्लामिया ने छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने और उन्हें जॉब के लिए तैयार बनाने के उद्देश्य से कई शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू किए हैं।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 04:21 pm

Shambhavi Shivani

JMI Short Term Courses
JMI Short Term Courses: जामिया मिलिया इस्लामिया ने छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने और उन्हें जॉब के लिए तैयार बनाने के उद्देश्य से कई शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू किए हैं। ये कोर्स सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योशिप (CIE) द्वारा संचालित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किए जा रहे कोर्सेज में से कैंडिडेट्स अपनी मर्जी और रुचि के मुताबिक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। 

कौन कौन से कोर्स हैं? (JMI Short Term Courses)

JMI द्वारा ऑफर किए जा रहे शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्सेज में डिजिटल मार्केटिंग बेसिक्स, परफॉर्मेंस मार्केटिंग, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, टेलरिंग और एम्ब्रॉयडरी, ऑडियो और विडियो एडिटिंग, एथिकल हैकिंग, एआई एंड मशीन लर्निंग, यूआई/यूएक्स डिजाइन, ब्यूटीशियन ट्रेनिंग (बेसिक एंड एडवांस्ड), बेकरी ट्रेनिंग (बेसिक एंड एडवांस्ड) शामिल है। 
यह भी पढ़ें

कोलकाता के इस कॉलेज की क्यों हो रही है चर्चा? कैसे मिलेगा यहां एडमिशन और कितनी है फीस…जानिए

आखिरी तारीख 


इन कोर्सेज के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें। आवेदन की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2024 है। कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। वहीं डाटा साइंस और मशीन लर्निंग जैसे कोर्सेज के लिए कैंडिडेट्स को मैथ्स की समझ होनी चाहिए। हर कोर्स की पात्रता अलग है। बेहतर होगा आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें। 

सिर्फ 12वीं पास ही नहीं ये भी कर सकते हैं अप्लाई 

इन कोर्सेज की खास बात ये है कि इनके लिए केवल 12वीं पास स्कूल के स्टूडेंट ही नहीं बल्कि पढ़ाई छोड़ चुके कैंडिडेट्स, स्कूल ड्रॉप आउट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, एंटरप्रेन्योर और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स तक अप्लाई कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

सरकार का बड़ा आदेश! 15 अगस्त से हरियाणा के स्कूलों में बदलेंगे ये नियम

विभिन्न कोर्सेज की फीस क्या होगी 

कुछ कोर्सेज ऑनलाइन होंगे जबकि कुछ ऑफलाइन जैसे कि बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ऑनलाइन आयोजित होगा। इसकी फीस है 5,000 रुपये। फैशन डिजाइनिंग, एडवांस्ड फैशन डिजाइनिंग और एडवांस्ड बेकरी ट्रेनिंग, बेसिक्स टेलरिंग एंड एम्ब्रॉयडरी कोर्स ऑफलाइन आयोजित किए जाएंगे। इनकी फीस कोर्स के मुताबिक अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। 

सारे कोर्स के ड्यूरेशन अलग हैं (Short Term Courses)

इन कोर्सेज से जुड़ी एक जरूरी बात ये भी है कि एक कैंडिडेट एक से ज्यादा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आवेदन से पहले ये चेक कर लें कि आपके दोनों कोर्स का टाइमिंग एक दूसरे से न टकराएं। कई सारे कोर्स शाम में होंगे और कई सुबह में। इन सब कोर्सेज की ड्यूरेशन अलग-अलग है। ये तीन महीने से लेकर तीन महीने 50 घंटे तक के हैं। 

Hindi News / Education News / Career Courses / अब 12वीं पास निखारें अपना हुनर और पाएं जॉब, इस कॉलेज ने शुरू किए कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज 

ट्रेंडिंग वीडियो