scriptBSTC 2019 एग्जाम के जरिए पूरा करें टीचर बनने का सपना | Fulfill your teacher dream by appearing BSTC 2019 exam | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

BSTC 2019 एग्जाम के जरिए पूरा करें टीचर बनने का सपना

प्राइमरी क्लास के टीचर बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए BSTC 2019 सर्टिफिकेट कोर्स करना अनिवार्य है।

Dec 09, 2018 / 08:00 pm

जमील खान

Teacher

Teaching

प्राइमरी क्लास के टीचर बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए bstc 2019 सर्टिफिकेट कोर्स करना अनिवार्य है। Rajasthan में पिछली बार गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा द्वारा करवाई गई थी। इस बार भी संभावना इसी यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा करवाने की है। फॉर्म भरने की कवायद फरवरी माह में शुरू होगी, जबकि अंतिम तिथि मार्च महीने में होगी। यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा मई-2019 में करवाई जाएगी। परीक्षा में हालांकि पिछले सालों के मुकाबले प्रतिस्पर्धा काफी देखने को मिलेगी लेकिन कुछ खास रणनीति अपनाते हुए तैयारी की जाए यह परीक्षा बेहद आसान हो सकती है। बारहवीं कक्षा के स्तर के पेपर में अभ्यर्थी का राजस्थान के सामान्य ज्ञान के अलावा मानसिक योग्यता और शिक्षण अभिक्षमता के भी प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
परीक्षा पैटर्न
बीएसटीसी परीक्षा में कुल मिलाकर 3 अंक के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एकाधिक विकल्पों के होंगे। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। मानसिक क्षमता से जुड़े 50 प्रश्न, राजस्थान की सामान्य जानकारी से जुड़े 50 प्रश्न और शिक्षण योग्यता से जुड़े 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। शेष प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी या संस्कृत विषय से संबंधित रहेंगे।
क्या है योग्यता
परीक्षा के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार भारत सरकार से मान्यता प्राप्त 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के आवेदन के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ पास होना आवश्यक है। उम्र में छूट सिर्फ विधवा और तलाकशुदा लोगों के लिए उपलब्ध है। अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग के समय उम्मीदवार को 12वीं की मार्कशीट जमा करनी पड़ेगी। इन सबके अलावा राजस्थान के सामान्य ज्ञान की गहरी जानकारी ही उसे औरों से जुदा बना सकती है।
कैसे करें आवेदन
BSTC 2019 के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षार्थी संस्थान की वेबसाइट लॉगइन कर सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा करते हुए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का फॉर्म जनवरी के अंत या फरवरी माह के पहले-दूसरे सप्ताह में आ जाता है। उम्मीदवार मार्च के आखिर तक इसका फॉर्म जमा कर सकते हैं। 2018 में हुई परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। ऐसे में इस साल 8 से 9 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में परीक्षार्थियों को पुराने सालों के पेपर्स और सॉल्व्ड-अनसॉल्व्ड मॉडल पेपर्स को हल करना, लगातार प्रेक्टिस करना सफलता के काफी करीब लेकर जाता है।
सामान्य ज्ञान-मानसिक योग्यता
परीक्षा में मानसिक योग्यता के पेपर में तार्किक योग्यता, दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता, विभेदीकरण, संबंधता, विश्लेषण और तार्किक चिंतन संबंधी पूछे जाएंगे। जबकि राजस्थान के सामान्य ज्ञान के ऐतिहासिक पक्ष, राजनैतिक पक्ष, कला एवं संस्कृति, आर्थिक और भौगोलिक, लोक जीवन, पर्यटन पक्ष से जुड़े सवाल आएंगे।
जरुरी तारीखें
-जनवरी-फरवरी 2019 : आवेदन शुरू होने तारीख

-मार्च-2019 (अंतिम सप्ताह) : आवेदन की अंतिम तिथि

-अप्रेल-2019 : एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

-अप्रेल-2019 (प्रथम सप्ताह) : परीक्षा की संभावित तिथि
-मई-2019 में परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।

आवेदन शुल्क
-400 रुपए सामान्य व संस्कृत एक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए आवेदन फीस है और

-450 रुपए सामान्य-संस्कृत एक पाठ्यक्रमों के लिए संभावित।

Hindi News / Education News / Career Courses / BSTC 2019 एग्जाम के जरिए पूरा करें टीचर बनने का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो