यदि आप हिंदी के जानकार हैं तो आप भाषण लेखक के रूप में काम कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आने के लिए हिंदी के साथ-साथ कला और विज्ञान की भी समझ होनी चाहिए। यह एक ऐसा स्कील है जिसकी मदद से आप लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। राजनीति, शिक्षा और सामाजिक कार्यों में हिंदी भाषी लोगों की काफी मांग होती है। देखा जाए तो भारत में जनता का एक बड़ा हिस्सा हिंदी भाषी है, इसलिए भाषण लेखकों के क्षेत्र में हिंदी की डिमांड बढ़ रही है।
कुकिंग के इस कोर्स को करने के बाद लाखों में होगी कमाई
विभिन्न बैंक और रेगुलेटरी बॉडीज के लिए समय-समय पर राजभाषा ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकलती रहती है। अगर आपकी हिंदी पर पकड़ मजबूत है तो आप इस पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
हिंदी की समझ रखने वाले लोग अखबार, पत्रिका और न्यूज चैनल में काम कर सकते हैं। आज भी रेडियो में हिंदी स्क्रीप्ट राइटर की बहुत डिमांड होती है। हालांकि, मीडिया में काम करने के लिए आपको हिंदी के साथ पत्रकारिता की डिग्री भी लेनी होगी। इस क्षेत्र में बहुत स्कोप है। आप न्यूज राइटर, न्यूज एडिटर, रिपोर्टर या एंकर बन सकते हैं।
हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ रखने वाले लोगों के लिए फिल्म जगत और टेलीविजन के क्षेत्र में बढ़िया स्कोप है। आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) की बदौलत कॉन्टेंट राइटर, स्क्रीप्ट राइटर की डिमांड बढ़ रही है।
एक बार फिर से युवाओं में किताब पढ़ने को लेकर जागरुकता बढ़ रही है। ऐसे में हिंदी और अंग्रेजी ट्रांसलेटर की डिमांड भी तेज हुई है। यदि आप हिंदी भाषा के जानकार हैं और साथ ही आपकी अंग्रेजी भाषा भी अच्छी है तो ऐसे में आपके लिए किताब, उपन्यास, नाटक आदि की दुनिया में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।