सेंट स्टीफंस कॉलेज के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए योग्य आवेदकों को 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने जरूरी हैं क्योंकि उन्हें मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए सभी आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू से पहले सभी आवेदकों का 30 मिनट का एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया के दौरान जिन आवेदकों को प्री-लंच सेशन (दोपहर 1 बजे से पहले) में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उनका लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट सुबह 7:30 बजे आयोजित कराया जाएगा। वहीं, जिन आवेदकों को पोस्ट लंच सेशन (दोपहर 2 बजे के बाद) में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उनका एप्टीट्यूड टेस्ट दोपहर 1:30 बजे से होगा। आवेदकों से 11वीं और 12वीं क्लास के पाठ्यक्रम के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे। इंटरव्यू के दौरान शैक्षणिक क्षमता, को-करिकुलर एक्टिविटिज में भाग लेने की क्षमता, जनरल अवेयरनेस और सेंस ऑफ वैल्यूज का आकलन किया जाएगा।
अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने सीबीएसई या समकक्ष बोर्ड से 12वीं कक्षा पास कर रखी हो। बीएससी (ऑनर्स) इन केमिस्ट्री, फिजिक्स और बीएससी प्रोग्राम विद केमिस्ट्री में प्रवेश के लिए आवेदकों के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथेमेटिक्स विषय होने जरूरी हैं। बीएससी प्रोग्राम विद कंप्यूटर साइंस के लिए 12वीं कक्षा में फिजिक्स और मेथेमेटिक्स के साथ केमिस्ट्री या कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन प्रेक्टिसेज विषय होने जरूरी हैं। बीएससी (ऑनर्स) मेथेमेटिक्स प्रोग्राम के लिए 12वीं कक्षा में मेथेमेटिक्स विषय होना जरूरी है। बाकी प्रोग्राम्स के लिए भी 12वीं कक्षा में उनसे संबंधित सब्जेक्ट्स पढ़े होने जरूरी हैं।
कॉलेज के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए आवेदक वेबसाइट www.ststephens. edu/online-application पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कराने के साथ ही आवेदकों को 150 रुपए की एप्लीकेशन फीस प्रति कोर्स, 350 रुपए की रेजिडेंस एप्लीकेशन फीस देनी होगी और स्पोट्र्स फॉर्म के लिए 300 रुपए प्रति ट्रायल देने होंगे। आवेदक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए ही एप्लीकेशन फीस भर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को अपनी फोटोग्राफ, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट्स की स्कैन्ड कॉपी भी जमा करानी होगी। हालांकि पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को फीस नहीं भरनी होगी।
इसके बाद इंटरव्यू के लिए कट-ऑफ की घोषणा 11 जून 2018 को करवाई जाएगी।
इंटरव्यू लिस्ट का प्रकाशन 14 जून 2018 को कराया जाएगा।
इंटरव्यू 18 जून 2018 से शुरू करवाए जाएंगे।
मेथेमेटिक्स और इकोनॉमिक्स के लिए 18,19, 20 जून 2018 को,
संस्कृत के लिए 18 जून 2018 को,
फिजिक्स के लिए 21,22, 23,24 जून 2018 को,
इंग्लिश के लिए 21,22 जून 2018 को,
हिस्ट्री के लिए इंटरव्यू 23,25,26 जून 2018 को,
केमिस्ट्री के लिए 25,26,27 जून 2018 को,
फिलॉसफी के लिए इंटरव्यू 26 जून 2018 को,
बीए प्रोग्राम के लिए 27,28,29 जून 2018 को,
बीएससी प्रोग्राम के लिए इंटरव्यू का आयोजन 28,29,30 जून 2018 को और
स्पोट्र्स के लिए 5 और 6 जुलाई 2018 को इंटरव्यू का आयोजन करवाया जा सकता है।
इंटरव्यू के जरिए चुने गए नए शैक्षणिक बैच के लिए ऑरिएंटेशन असेंबली का आयोजन 19 जुलाई 2018 को करवाया जाएगा।