scriptToyota की ये कार है पैसा वसूल, बेहद कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स और 24 का माइलेज | Toyota Etios is best family car in 6 lakh price with 24kmpl | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Toyota की ये कार है पैसा वसूल, बेहद कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स और 24 का माइलेज

Toyota Etios भारत की बेस्ट कारों में से एक हैं इस कार में कंफर्ट के साथ-साथ सेफ्टी और फ्यूल एफिशिएंशी का भी ध्यान रखा गया है।

Oct 14, 2019 / 01:28 pm

Pragati Bajpai

etios_profile.jpg

नई दिल्ली: हमारे देश में आज भी ज्वाइंट फैमिली कल्चर है। यानि एक ही घर में मां-बाप अपने बच्चों के साथ रहते हैं जिसका मतलब होता है कि हर घर में एक साथ कम से कम 2 फैमिलीज रहती है । ऐसे में एक कार से काम चलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन मिडिल क्लास फैमिली के लिए 2 कारें अफोर्ड करना भी मुश्किल होता है इसीलिए लोग चाहते हैं कि ऐसी कार खरीदें जिसमें कि उनकी सारी फैमिली एक साथ आ जाए।

डीजल वर्जन में लॉन्च हुआ Ertiga का ये वेरिएंट, माइलेज जान कर उछल पड़ेंगे आप

etios.jpg

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और तो और इस कार को अब तक 4 लाख लोग खरीद चुकें हैं यानि बिक्री के मामले में भी ये कार रिकॉर्ड बना चुकी है। लोगों के इस भरोसे की वजह है इस कार की खूबियां, तो अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो इस कार की इन खूबियों को एक बार जरूर जान लें।

इंजन- Etios के पेट्रोल वेरिएंट में 1496 CC का इंजन लगा हुआ है। जो 89 bhp की पॉवर और 132 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो ये कार 17 का माइलेज देती है।

Karizma की रफ्तार पर लग गया ब्रेक, महीनों से नहीं हो रहा प्रोडक्शन

सेफ्टी के मामले में इटियोस सीरीज ने एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है। इटियोस सीरीज अपने सेगमेंट में पहली ऐसी कारें थी जिनमें डुअल एसआरएस एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता था। इसके अलावा इसके सभी मॉडल में प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट लॉक मिलता है। भारत में बनी इटियोस को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले थे। जो इसके सेफ होने पर मुहर लगाते हैं।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Toyota की ये कार है पैसा वसूल, बेहद कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स और 24 का माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो