महज 3.69 की है मारुति की ये कार, छोटी फैमिली के लिए है बिल्कुल परफेक्ट टाटा टियागो ( Tata Tiago ) इंजन और पावर : इंजन और पावर की बात करें तो टाटा टियागो
Revotorq Diesel में 1047 cc का 3 सिलेंडर का डीजल इंजन दिया गया है जो 4000 Rpm पर 70 Ps की मैक्सिमम पावर और 1800-3000 Rpm पर 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं अगर माइलेज की बात की जाए तो टाटा की ये कार 27.28 kmpl ( Tata Tiago features ) का माइलेज देती है।
फीचर्स ( Tata Tiago features )
अगर बात करें इस कार के फीचर्स की तो Tata Tiago के फ्रंट में Disc ब्रेक है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Tata Tiago के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।
डाइमेंशन Tata Tiago की लंबाई 3746 mm, चौड़ाई 1647 mm, ऊंचाई 1535 mm, फ्यूल टैंक 35 लीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 2400 mm, व्हीलबेस 170 mm, कर्ब वेट 1030-1080 किलो, Boot स्पेस 242 लीटर का दिया गया है।
एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट है ये बाइक गैजेट्स, 500 से शुरू होती है कीमत कीमत ( Tata Tiago price )
कीमत की बात करें तो आप टाटा टिआगो Revotorq Diesel को 5.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।