बैटरी और पॉवर- Nexon में कंपनी ने इलेक्ट्रिक में 30.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 129hp की पावर और 245Nm पीक पावर देगा। लीथियम ऑयन से बनी इस बैटरी को IP67 रेटिंग मिली है, जिस पर पानी और धूल का असर नहीं होता। वहीं बैटरी पैक में लिक्विड कूलिंग फीचर मिलेगा, ताकि गर्म तापमान में भी बेहतर परफॉरमेंस मिले।
ऑफिशियल डेब्यू से पहले लीक हुई Tata Nexon EV की डीटेल्स, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 300 किमी
टाटा की यह एसयूवी मात्र 4.6 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में मात्र 10 सेकंड लेती है। फास्ट चार्जर से ये कार एक घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। वहीं डर्ड एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे 8-9 घंटे का समय लगेगा। हिल असिस्ट फंक्शन और एनर्जी रिजेनरेटिव फीचर्स के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी देगा।
कंपनी का दावा है कि इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर को 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्ट किया गया है। Tata Nexon EV का ग्राउंड क्लीरेंस 205 एमएम का होगा
लॉन्चिंग के बाद Tata Motors ने बताया Altroz का डिलीवरी टाइम, जानें कितना करना पड़ेगा इंतजार
लुक और फीचर्स –
इसका लुक काफी हद तक स्टैंडर्ड नेक्सॉन जैसा है
दो वेरियंट में लॉन्च होगी ये कार-
नेक्सॉन इलेक्ट्रिक तीन वेरियंट (XM, XZ+ और XZ+ Lux) में आएगी। टॉप वेरियंट में एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक फुल-एलईडी हेडलैम्प, पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पावर सनरूफ, स्मार्ट की और वीयरेबल की के साथ पुश-बटन स्टार्ट, हार्मन का इन्फोनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, पार्क असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वॉइस कमांड के साथ टाटा का कनेक्ट नेक्स्ट कनेक्टिविटी सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Tata Motors बढ़ाएगी अपना नेटवर्क, मार्च तक खोलेगी 100 नए डीलरशिप
सेफ्टी के लिए इस कार में- इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
कीमत- कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये होगी।