1 टन से ज्यादा भार खींच सकता है देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जल्द होगा लॉन्च
दरअसल ‘True Value’ मारुति सुजुकी का ही एक यूनिट है जहां पर सेकेंड हैंड कारें आसानी से अवेलेबल हैं इतना ही नहीं आप यहां पर अपनी पुरानी कार को भी बेच सकते हैं। दरअसल कंपनी ने कार मालिकों के लिए ये सुविधा शुरू की है जिसका मकसद बेहतरीन कंडीशन वाली सेकेंड हैंड कारों को एक प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध करवाना है।
रैप ही नहीं रफ़्तार के भी दीवाने हैं हनी सिंह, गैराज में खड़ी है स्पोर्ट्स कार से लेकर करोड़ों की SUV
इस मौके पर मारुति सुजुकी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर ( मार्केटिंग ऐंड सेल्स ) शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि इस सुविधा के जरिए ग्राहक डिजिटल तरीके से घर बैठे अपनी कार की सही कीमत का मूल्यांकन करा सकते हैं। शशांक श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि, ‘ट्रू-वैल्यू पर हमारा ध्यान अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह विश्वसनीय और परेशानी मुक्त पुरानी कार खरीदने और बेचने का अनुभव प्रदान करना है।
आपको बता दें कि इस सुविधा का फायदा हर कोई ले सकता है और आप घर बैठे अपनी कारों को डिजिटली इवैलुएट करवा सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक अब बिना डॉक्युमेंट ट्रांसफर और पेमेंट रसीद जैसी झंझटों से गुजरे हुए अपनी कार को बेच सकते हैं और इसमें बेहद कम समय लगता है।