खुशखबरी ! अक्टूबर से फिर शुरू होगी MG Hector की बुकिंग
ये है पूरा ऑफर-
रेनॉ की इस पॉप्युलर छोटी कार पर 40 हजार तक की छूट मिल रही है। इसमें 20 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा इस कार पर 2 साल की बजाय 4 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। यह ऑफर केरल को छोड़कर देश भर में है। यानि अगर आप अपने लिए कोई बजट कीमत वाली का खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Renault Kwid आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। आज हम आपको Renault Kwid के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
सरकार ने दिया आश्वासन, नहीं बंद होंगी पेट्रोल-डीजल गाड़ियां
पॉवर और इंजन- Kwid 2 इंजन ऑप्शन में आती है। पहला इंजन 799cc का है जो कि 54 Bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.0 लीटर का है जो कि 68 Bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्कन जनरेट करता है। इस वेरिएंट में 5 प्लस 1 रिवर्स गियर दिए गए हैं।
माइलेज- हमारे यहां लोग माइलेज देखकर गाड़ियां खरीदते हैं ऐसे में रेनॉ क्विड का माइलेज आपको निराश नहीं करेगा। Renault Kwid एक लीटर में 22.7 km का माइलेज दे सकती है।
यहां 1 साल की वारंटी के साथ मात्र 1.75 लाख में मिल रही है Maruti wagon R, पढें पूरी खबर
फीचर्स- इस छोटी कार में 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है और बैठने के लिए 5 सीट हैं। फीचर्स की बात करें तो इस कार में फ्रंट में ***** ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो क्विड में मैकफर्सन स्ट्रट विद लॉवर ट्रांसवर्से संस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिए गए हैं।
कीमत- क्विड की शुरुआती कीमत 2.76 लाख रुपये है। लेकिन छूट के बाद ये कार आपको 2 लाख 36 हजार की पड़ सकती है।
3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मार्केट में दी दस्तक, 60 किमी माइलेज और कीमत 40000 से कम