scriptMaruti Suzuki ने बढ़ाया उत्पादन, जानें इसके पीछे की वजह | maruti suzuki production increased in december | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Maruti Suzuki ने बढ़ाया उत्पादन, जानें इसके पीछे की वजह

इससे पहले नवंबर 2019 में उत्पादन 4.33 फीसदी बढ़कर 1,41,834 यूनिट पर पहुंच गया था ।

Jan 09, 2020 / 03:26 pm

Pragati Bajpai

maruti suzuki

maruti suzuki

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मंदी के दौर से गुजर रही है ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन ऐसा देखने में आ रहा है कि मंदी के बावजूद देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ( Maruti Suzuki India ) ने अपना उत्पादन बढ़ाया है । दिसंबर महीने में कंपनी ने उत्पादन 7.88 फीसदी बढ़ाकर 1,15,949 यूनिट कर दिया है। ये दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने उत्पादन में बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले नवंबर 2019 में उत्पादन 4.33 फीसदी बढ़कर 1,41,834 यूनिट पर पहुंच गया था । जबकि इससे पहले आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी का उत्पादन लगातार नौ महीने गिरा ।

मार्च में तहलका मचाने आएगी नई Hyundai Creta, डीटेल्स और कीमत आई सामने

बुधवार को इस बारे में बात करते हुए कंपनी ने बताया कि नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी का उत्पादन सर्वाधिक 40.87 फीसदी बढ़कर 62,448 यूनिट पर पहुंच गया।

Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision, कंपनी ने जारी किये स्केच

इन कारों के उत्पादन में हुई है कमी-

ऐसा नहीं है कि कंपनी ने सभी कारों के उत्पादन में इजाफा किया है। दरअसल Alto, एस-प्रेसो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी का उत्पादन दिसंबर के महीने में घटा है। आपको बता दें कि ये तीनों ही कारे कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल होती है । मध्यम आकार की सेडान सियाज का उत्पादन 1,516 यूनिट से गिरकर 894 यूनिट पर और ईको व ओम्नी का उत्पादन 62.16 फीसदी गिरकर 6,182 यूनिट पर आ गया।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Maruti Suzuki ने बढ़ाया उत्पादन, जानें इसके पीछे की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो