मार्च में तहलका मचाने आएगी नई Hyundai Creta, डीटेल्स और कीमत आई सामने
बुधवार को इस बारे में बात करते हुए कंपनी ने बताया कि नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी का उत्पादन सर्वाधिक 40.87 फीसदी बढ़कर 62,448 यूनिट पर पहुंच गया।
Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision, कंपनी ने जारी किये स्केच
इन कारों के उत्पादन में हुई है कमी-
ऐसा नहीं है कि कंपनी ने सभी कारों के उत्पादन में इजाफा किया है। दरअसल Alto, एस-प्रेसो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी का उत्पादन दिसंबर के महीने में घटा है। आपको बता दें कि ये तीनों ही कारे कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल होती है । मध्यम आकार की सेडान सियाज का उत्पादन 1,516 यूनिट से गिरकर 894 यूनिट पर और ईको व ओम्नी का उत्पादन 62.16 फीसदी गिरकर 6,182 यूनिट पर आ गया।