डीलरशिप पर पहुंची maruti s-presso, 30 सितंबर को है लॉन्चिंग
इस टेकनोलॉजी की वजह से बार-बार इंजन को ऑन-ऑफ करने पर भी फ्यूल नहीं जलता है। Maruti ने हाल ही में लॉन्च हुी अपनी कार XL6 में इसी इंजन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा Ciaz, Ertiga, Baleno, S-Cross में भी इसी इंजन को इस्तेमाल किया गया है। कंपनी धीरे-धीरे इस टेक्नोलॉजी को अपनी बाकी कारों में देने का प्लान कर रही है। चलिए आपको बताते हैं यह स्मार्ट हाईब्रिड इंजन कैसे काम करता है।
नए अवतार में तहलका मचाएगी Maruti Vitara Brezza, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
मारुति सुजुकी के स्मार्ट हाईब्रिड इंजन में ISG मोटर (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर) और बैटरी का कॉम्बिनेश सिस्टम लगा हुआ है जिसकी वजह से ये न सिर्फ ईंधन की खपत कम करता है बल्कि पर्यावरण को भी साफ रखता है। रेडलाइट या कहीं पर गाड़ी रोकने की सूरत में गाड़ी का इंजन अपने आप बंद हो जाता है लेकिन जैसे ही गाड़ी को रेस देंगे और गाड़ी जब आगे बढ़ेगी तब इंजन ऑटोमैटिक ऑन हो जायेगा, इस पूरी प्रक्रिया में जब इंजन ऑन, तब फ्यूल का इस्तेमाल नहीं होगा। क्योंकि बैटरी और ISG मोटर इंजन को ऑन करेंगे।