नई दिल्ली: मंदी के इस दौर में भले ही मारुति कम बिक्री से परेशान हैं लेकिन ऐसे वक्त में भी लोग मारुति की कारों के ऊपर भरोसा करते हैं । सितंबर महीने में बिकने वाली कारों की रिपोर्ट आ चुकी है और इससे पता चलता है कि टॉप टेन कारों में 7 कारें मारुति की हैं। लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है वो है नंबर वन का खिताब । जी हां इस बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एंट्री लेवल सेगमेंट की Alto नहीं बल्कि सेडान कार Maruti Swift Dzire है। Alto की जहां 15079 कारें बिकीं वहीं Dzire की 15662 यूनिट्स बिकीं हैं।
आपको बता दें कि 13 सालों में ये दूसरी बार है जब ऑल्टो के हाथ से नंबर 1 टाइटल फिसला है जनवरी 2019 में भी ऑल्टो ने Dzire के हाथों नंबर 1 का टाइटल खोया था। जबकि दोनों कारों के सिर्फ सेगमेंट नहीं बल्कि कीमत में भी बड़ा अंतर है। जहां एक ओर मारुति 3 लाख के अंदर आ जाती है वहीं डि्जायर की कीमत 5.6 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक जाती है।
dzire की बात करें तो ये अपने लॉन्चिंग साल से ही वैसे तो लोगों को काफी पसंद आ रही है लेकिन अपने अपडेटेड मॉडल के साथ ये लोगों का काफी ध्यान खींच रही है। क्योंकि अब ये अपने कंप्टीटर्स से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है।
माइलेज- 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस ये सेडान पेट्रोल और डीजल दोनो ऑप्शंस के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो मारूति dzire का माइलेज 22.0 से 28.4 किमी/लीटर है। मैनुअल डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 28.4 किमी/लीटर है। ऑटोमैटिक डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 28.4 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.0 किमी/लीटर है। ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.0 किमी/लीटर है।