मुंबई की सड़कों पर नहीं दिखेगी ये गाड़ी, कभी मानी जाती थी शहर की पहचान महिंद्रा बोलेरो पावर का स्पेशल एडिशन में रेगुलर फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस कार में स्पेशल एडिशन सीट कवर, स्पेशल एडिशन कार्पेट मैट्स, स्पेशल एडिशन स्कफ प्लेट सेट, स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल, फॉग लाइट के साथ फ्रंट बंपर, ब्रेक लाइट के साथ स्पॉइलर दिए गए हैं।
भारत में लॉन्च हुई BMW M5 Competition, डीटेल के लिए देखें वीडियो टेक्निकल रूप से इस कार में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। मौजूदा एसयूवी में 1.5-लीटर mHawkD70 डीजल इंजन दिया गया है जो जो लगभग 70 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 195 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस साल की शुरुआत में जुलाई में कार निर्माता ने घोषणा की थी कि बोलेरो पावर + मॉडल को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से BS6 तत्परता प्रमाण पत्र मिला है, और BS6 कंप्लेंट मॉडल को 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में बोलेरो की 12 लाख से अधिक इकाइयां बेचीं गयी हैं, जिससे यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली यूवी है।