आपको मालुम हो कि कुछ दिनों पहले ही किया कार्निवल ( kia Carnival ) को रोड टेस्ट के दौरान देखा गया था। इस कार कई सारे कॉस्मेटिक चेंजेज किए गए हैं। कंपनी ने कार में हैडलैंप, क्रोम इनफ्यूज्ड फ्रंट ग्रिल, एंगुलर डीआरएल, 19-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिये हैं जो इस कार को बेहद खास बनाता है। भारत में पेश की जाने वाली किया कार्निवल में स्टाइल के साथ-साथ फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।
Brezza को टक्कर देगी kia की नई कार, लॉन्च से पहले जाने फीचर्स और कीमत
आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में किया कार्निवल 7 सीटर, 8 सीटर और 11 सीटर वैरिएंट में मौजूद है। लेकिन भारत में ये कार सिर्फ 6, 7 और 8 सीटर वेरिएंट में ही मिलेगी।
कार्निवल के साथ एक और खास बात है कि ये मिनीवैन वर्ग की पहली कार है लेकिन फिर भारत में किया की इस मिनी वान क्लास की कार का मुकाबला toyota की Innova से हो सकता है। हालांकि इन दोनो के मुकाबले में कार्निवल को ज्यादा बेहतर रिव्यूज मिल सकते हैं क्योंकि दोनो कारों की कीमत लगभग एक बराबर है लेकिन kia कार में दिये गए 2 सनरूफ, पॉवर अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग डोर इसे बेहतर और प्रीमियम कार कैटेगरी में रखते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में मल्टी एयरबैग के साथ एबीएस व ईबीडी दिया गया है।
जल्दी बुक करा लें Kia Seltos क्योंकि जनवरी से बढ़ जाएगी कीमत, जानें कार की नई कीमत
इंजन- इस कार में 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा, जो 3,800 आरपीएम पर 190 बीएचपी की पॉवर और 1,750-2,750 आरपीएम पर 440 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा। सबसे बड़ी बात ये है कि ये खार bs6 इंजन से लैस होगी।