दरअसल कोरोना के चलते क्लासिक कार मार्केट को भी ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि क्लासिक कारों के दीवैने अपने शौक को घर बैठे पूरा कर सकें । ये कार भी ऑनलालिन बिडिंग के जरिए बेची गई हैं।
अब आप सोच रहें होंगे की खिर इस कार की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है तो आपको बता दें कि उसका कारण यह है कि इस फरारी कार को पिछले पांच दशक से बेदाग रखा गया है, इसके लेदर इंटीरियर को भी वैसा ही रखा गया है तथा यह फाइनल टू कैम 275 जीटीबी में से एक है। इसके अलावा इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये उन 40 कारों में से हैं जिनमें फैक्ट्री में लगाया हुआ बेहतर टार्क ट्यूब डाउनशिफ्ट तथा वैकल्पिक छह-कार्बोरेटर इनटेक दिया गया है। अपनी इन्ही खूबियों की वजह से यह कार दुनिया की सबसे बेहतरीन कार में से एक बन जाती है।
आपको बता दें कि कार शौकीनों के लिए फरारी चलाना सपने की तरह होता है ऐसे में विंटेज फरारी की कीमत तो कार के दीवाने ही लगा सकता है । रफ्तार वाली शानदार कार बनाने के लिए मशहूर फरारी की कारें सालों साल चलती है। जिस वजह से यह पांच दशक कार भी शानदार लगती है तथा एक क्लासिक कार को नए तरीके से परिभाषित करती है।