script2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos : यहां पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन और जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट | 2020 Hyundai Creta and Kia Seltos Spec Comparison | Patrika News
कार रिव्‍यूज

2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos : यहां पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन और जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

दोनों ही कारें बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं ऐसे में हम आपके लिए दोनों ही कारों का कंपैरिजन ( car comparison ) लेकर आए हैं।

Mar 18, 2020 / 02:15 pm

Vineet Singh

2020 Hyundai Creta and Kia Seltos Comparison

2020 Hyundai Creta and Kia Seltos Comparison

नई दिल्ली: हाल ही में हुंडई ने अपनी पॉपुलर कार Hyundai Creta का नेक्स्ट जेनरेशन को लॉन्च किया है। ये एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और भारत में इसका मुकाबला Kia Seltos से होने वाला है। दोनों ही कारें बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं ऐसे में हम आपके लिए दोनों ही कारों का कंपैरिजन ( 2020 Hyundai Creta And Kia Seltos Comparison ) ( car comparison ) लेकर आए हैं। यहां पर आप समझ सकते हैं कि आपके लिए दोनों कारों में से कौन सी कार बेस्ट रहेगी।

मस्क्यूलर डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस है Bajaj Dominar 400 BS6, जानें कितनी होगी कीमत

इंजन और पावर

2020 Hyundai Creta की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 इंजन ऑप्शंस में लॉन्च किया है। ये सभी इंजन BS6 नॉर्म्स के हिसाब से हैं जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल,1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन शामिल है। का प्रयोग किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल में 6 स्पीड मैन्यूअल और टॉर्क कन्वर्टर को स्टैंडर्ड रखा जाएगा। वहीं 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल में 7 स्पीड DCT और 1.5 लीटर पेट्रोल में iVT ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा। नई क्रेटा में कई ड्राइविंग मोड़ Eco, Comfort और Sport के साथ मल्टीपल ट्रैक्शन कंट्रोल Snow, Sand और Mud भी दिए गए हैं। वहीं अगर बात करें Kia Seltos की तो इसमें 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ये इंजन BS6 नॉर्म्स के हिसाब से है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है। वहीं डीजल इंजन की बात करें तो इसकी क्षमता 1.5 लीटर की है।

फीचर्स

हुंडई ने 2020 क्रेटा में BlueLink, 8 बोस स्पीकर्स सेटअप, स्मार्टवाच ऐप, वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वेटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 10.25 इंच का हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स शामिल किए हैं। वहीं Kia Seltos के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, यूवीओ कंट्रोल्ड एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, फ़्रंट वैंटिलेटेड सीट्स 8 बोस स्पीकर सेटअप, UVO स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।

डायमेंशन

2020 हुंडई क्रेटा के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,790mm और उंचाई 1,635mm है। अगर बात Kia Seltos की करें तो इसकी लंबाई 4,315mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,620mm है।

रैप ही नहीं रफ़्तार के भी दीवाने हैं हनी सिंह, गैराज में खड़ी है स्पोर्ट्स कार से लेकर करोड़ों की SUV

कीमत

कीमत की बात करें तो दोनों कारों की शुरूआती कीमत में कोई ख़ास फर्क नहीं है। जहां 2020 Hyundai Creta की शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक है वहीं Kia Seltos की कीमत 9.89 लाख रुपये से शुरू होकर 17.34 लाख रुपये तक जाती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos : यहां पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन और जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो