गर्मी में देती हैं राहत
भारत एक ऐसा देश में जिसमें करीब 9 माह गर्मी का मौसम रहता है, ऐसे में जाहिर है, कि गर्म मौसम की स्थिति के चलते कार दिन दिन भर धूप में खड़ी रहती हैं, और धूप के चलते अन्य कोई कलर की कार ज्यादा गर्म हो जाती है,वहीं सफेद रंग की कार अन्य रंग की कारों के मुकाबले कम गर्म रहती हैं। यानी सफेट कारें गर्मियों के महीनों में ठंडी और अधिक आरामदायक होती हैं।
डेंट और स्क्रैच को छुपाने में कारगर
इसके अलावा छोटे खरोंच और डेंट गहरे रंगों की कारों की तुलना में सफेद रंग से बेहतर छिपे होते हैं। भारतीय सड़कों पर ट्रैफिक और ड्राइवरों की रैश ड्राइविंग को ध्यान में रखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि हर कार में कहीं ना कहीं डेंट और स्क्रैच होता है, और सफेद रंग इन्हें छुपाने का सबसे अच्छा विकल्प होता है।
ये भी पढ़ें : क्या हमारी 10 साल पुरानी JCB भी हो जाएंगी बैन? युवक के इस सवाल से हैरान हुए लोग, जानें क्या मिला जवाब
सस्ती होती हैं सफेद कारें
सबसे खास बात यह है, कि आपने अक्सर देखा होगा कि सफेद कारें सस्ती होती हैं। जब आप रंग की लागत के दृष्टिकोण से देखते हैं, तो सफेद कारें सस्ती हो सकती हैं। सफेद कारों के सस्ते होने का एक और मुख्य कारण यह है कि निर्माताओं द्वारा बिना किसी एडिटिव्स के फ्लैट पेंट के रूप में यह रंग पेश किया जाता है, जो इसे सस्ता बनाता है।