scriptHyundai Elite i20 की ये बातें बनाती हैं इसे AUDI और BMW से भी खास | Why Hyundai Elite i20 is So Popular in India | Patrika News
कार

Hyundai Elite i20 की ये बातें बनाती हैं इसे AUDI और BMW से भी खास

भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कार हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) के ये दमदार फीचर्स बनाते हैं इसे खास।

Aug 22, 2018 / 09:12 am

Sajan Chauhan

Hyundai Elite i20

Hyundai Elite i20 की ये खास बातें बनाती हैं इसे AUDI और BMW से भी खास

हुंडई एलीट आई20(Hyundai Elite i20) भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कार है। आज हम यहां ये जानेंगे कि इस कार में ऐसी क्या खासियतें हैं और इसे भारत में सबसे ज्यादा पसंदीदा कार बनाती हैं। आइए इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क पैदा करता है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ मिलेगा।
डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो एलीट आई20 में 1.4 लीटर डीजल इंजन है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो एलीट आई 20 का डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 22.54 किमी की दूरी तय कर सकता है और इसका पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 18.6 किमी की दूरी तय कर सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.41 से 9.21 लाख रुपये तक है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में मल्टी स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एसी, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई एलीट आई 20 का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फॉक्सवैगन पोलो से होता है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन है जो कि 84 पीएस की पावर और 115 एनएम का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस डीओएचसी इंजन है जो कि 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
फॉक्‍सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो कि 72 बीएचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर टीडीआई इंजन दिया गया है जो कि 88 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

Hindi News / Automobile / Car / Hyundai Elite i20 की ये बातें बनाती हैं इसे AUDI और BMW से भी खास

ट्रेंडिंग वीडियो