फॉक्सवैगन ने इस तीनों कारों को कुछ बदलावों के साथ बाजार में पेश किया है। इन तीनों कारों में ग्लॉसी ब्लैक रूफ फॉइल, साइड फॉइल, रियर में ब्लैक फिनिश स्पॉइलर और कार्बन फिनिश वाले ओवीआरएम कैप दिए गए हैं।टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो इन तीनों ही कारों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ये तीनों कारें भारत के सभी डीलरशिप्स पर मौजूद होंगी।
ये भी पढ़ें- कार में लगे एयरबैग्स जान बचाने में ऐसे करते हैं मदद, आप भी जान लें ये फीचर्स
इंजन और पावर की बात की जाए तो फॉक्सवैगन पोलो में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर एमपीआई इंजन दिया गया है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार में पहले के मुकाबले हल्का इंजन लगाया गया है जो कि माइलेज के लिहाज से काफी अच्छा है और अब ये कार प्रति लीटर में 18.78 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
फॉक्सवैगन एमियो में पहले जैसा ही इंजन दिया गया है जो जैसा कि पोलो में लगाया गया है। कंपनी भारतीय लोगों को हिसाब से कार तैयार कर रही है और भारत में अधिक माइलेज वाली कारों को ज्यादा पसंद किया जाता है इसलिए फॉक्सवैगन भारत में छोटे इंजन वाली कारों को बनाने पर ज्यादा जोर दे रहा है। कंपनी स्पेशन स्पोर्ट एडिशन के जरिए लोगों को बेहतरीन और शानदार यात्रा का अनुभव देना है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो फॉक्सवैगन स्पोर्ट एडिशन पोलो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.41 लाख रुपये तय की गई है। फॉक्सवैगन स्पोर्ट एडिशन एमियो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये तय की गई है। फॉक्सवैगन स्पोर्ट एडिशन वेन्टो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये तय की गई है।