वैलेंटाइन डे पर ड्राइव करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियाँ
वैलेंटाइन डे पर पार्टी करने के उत्साह में यह अन्य किसी भी वजह से भूलकर भी कुछ गलतियाँ नहीं करनी चाहिए। इन गलतियों की आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। आइए नज़र डालते हैं उन गलतियों पर।
1. ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन
वैलेंटाइन डे पर पार्टी करने के चक्कर में ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने पर पकड़े जाने पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
2. ड्रिंक एंड ड्राइव
वैलेंटाइन डे पर पार्टी करने के चक्कर में कभी भी ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करनी चाहिए। ड्रिंक एंड ड्राइव एक क्राइम होता है और आपके साथ रोड पर अन्य लोगों के लिए भी रिस्की होता है। पकड़े जाने पर इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
Nitin Gadkari का दावा, 2030 तक भारतीय सड़कों पर होंगे 2 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
3. ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स पास में नहीं रखना
वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने की जल्दी में ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, RC, व्हीकल पेपर्स, PUC सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पेपर्स को नहीं भूलना चाहिए। इन डॉक्यूमेंट्स के न होने पर ड्राइव करते हुए पकड़े जाने पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
4. बहसबाजी करना
कई बार ट्रैफिक पुलिस वैलेंटाइन डे के अवसर पर लोगों को रोक लेती है और सवाल-जवाब करने लगती है। ऐसे में हमेशा दिमाग शांत रखना चाहिए और बहसबाजी से बचना चाहिए। बहसबाजी करने से बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।