scriptबदल गई है अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप की कार, बम और मिसाइल का भी नहीं होगा असर | usa president got new car know everything about letest Beast | Patrika News
कार

बदल गई है अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप की कार, बम और मिसाइल का भी नहीं होगा असर

अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए जनरल मोटर्स खासतौर पर Cadillac One बनाता है। इस कार के मॉडल को बनाने में कंपनी को 5 साल का टाइम लगा है

Sep 25, 2018 / 01:06 pm

Pragati Bajpai

cadliac

बदल गई है अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप की कार, बम और मिसाइल का भी नहीं होगा असर

नई दिल्ली: कार का और हैसियत का बिल्कुल सीधा सा रिश्ता है यानि हैसियत बढ़ने के साथ इंसान की कारों का साइज और बजट भी बड़ता जाता है। इसीलिए तो दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति की कार का जलवा अलग ही होता है। अमेरिका के राष्ट्रपति जिस कार से चलते हैं वो दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है। इस कार के ऊपर छोटी मोटी गोली तो क्या हम धमाके का भी असर नहीं होता। चलिए आपको बताते हैं डोनॉल्ड ट्रंप की ‘Beast’ की कुछ खास बातें-

Creta को टक्कर देगी Nissan की ये सस्ती SUV कार, लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक जानें सब कुछ

अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए जनरल मोटर्स खासतौर पर Cadillac One बनाता है। इस कार को कंपनी देश की सीक्रेट सर्विसेज के खास निर्देशों के बाद बनाता है। आपको बता दें कि हाल ही में ट्रंप के बेड़े में नई Cadillac One को शामिल किया गया है। नई Cadillac One पुरानी वाली कार से न सिर्फ साइज में बल्कि फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है।

 डोनॉल्ड ट्रंप की कार

नई Cadillac One limousine देखने में एक्सट्रीमली बड़ी है। प्रेसीडेंट की नई कार Cadillac Escalade SUV और Cadillac CT6 sedan से इंस्पायर है। कैपासिटी की बात करें तो कंपनी ने इस नई कार को अपने ट्रक के प्लेट फार्म पर बनाया है यही वजह है कि ये कार 7-9 टन का बोझ उठा सकती है। इस कार के मॉडल को बनाने में कंपनी को 5 साल का टाइम लगा है। आपको बता दें कि नई कार में भी 7 लोगों के बैठने का स्पेस है और सुरक्षा जो कि सबसे बड़ा कंसर्न होता है। उसकी बात करें तो कार में oxygen tanks, bullet and bomb proof shell, run-flat tyres जैसे फीचर्स इस कार में भी है और हालांकि इंजन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन फिर भी उम्मीद है कि इस कार में भी V8 engine होगा जो पुरानी वाली कार में था।

कीमत- कीमत की बात करें तो प्रेसीडेंट की इस कार को बनाने में $16 मिलियन या 117 करोड़ रूपए है। इस कार की 7-8यूनिट बनाई जाएंगी ताकि प्रेसीडेंट की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके।

Hindi News / Automobile / Car / बदल गई है अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप की कार, बम और मिसाइल का भी नहीं होगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो