एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 250km तक की रेंज
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक Mahindra इस साल के अंत तक eKUV100 लॉन्च करेगी। यह छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग के अंतिम दौर पर है, और इसे भारत में सबसे किफायती मास-मार्केट इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में माना जाता है। फिलहाल खबर है, कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की ड्राइविंग रेंज लगभग 250km है, जो शहर के उपयोग के लिए पर्याप्त है। हालाँकि, वास्तविक जीवन की ड्राइविंग रेंज लगभग 150km के आसपास हो सकती है।
1 घंटे से भी कम समय में होगी चार्ज
Mahindra eKUV100 में 15.9 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा, जो लगभग 54 बीएचपी का पीक पावर और 120 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। चार्जिंग की बात करें तो अगर आप फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं तो इस कार की बैटरी महज 55 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा इस कार को देश में e2o के नाम से लॉन्च कर सकती है, जिसके पीछे एक बड़ा
कारण KUV100 की असफलता है।
ये भी पढ़ें : Jeep Meridian 7-सीटर एसयूवी से उठा पर्दा, Toyota Fortuner से होगी कड़ी टक्कर, इतनी हो सकती है कीमत
10 लाख रुपये हो सकती है कीमत
महिंद्रा इस कार की कीमत 10 लाख के भीतर तय करने की कोशिश करेगी। क्योंंकि ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा ने घोषणा की कि eKUV100 की कीमत FAME सब्सिडी सहित 8.25 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय होगी। हालांकि तब से अब तक हालात बदल चुके हैं, कोविड के चलते निर्माण लागत बढ़ गई है, और बैटरी व सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते कीमतों में वृद्धि हो सकती है। खैर, सही कीमत के लिए हमें eKUV100 के आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा।