भारत में लॉन्च हुई Force Gurkha extreme, कीमत 12.99 लाख रुपए डिजाइन और इंटीरियर- गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इस कार का इंटीरियर आपको काफी हद तक BMW Z4 की याद दिलाता है।वहीं बाहरी डिजाइन की बात करें तो नोज डिजाइन काफी एवरेज है, और इंजन में कॉन्सेप्ट से ग्लास कवर नहीं लिया गया है। दोनों ही कारों का निर्माण ऑस्ट्रिया में मैगना स्टीयर द्वारा एक ही प्रॉडक्शन लाइन पर किया जाएगा।
अर्टिगा को टक्कर देने टाटा ला रहा है इस कार का 7 सीटर वर्जन, जानें कब होगी लॉन्चिंग इंजन और पॉवर- नई Supra का डेब्यू मध्य जनवरी में 2019 के डेट्रॉयट मोटर शो में होगा। इनका इंजन टर्बोचार्ज्ड 4 और 6 सिलिंडर यूनिट का हो सकता है और इसका पावर आउटपुट 200 से 335bhp के बीच हो सकता है।