मिली थी बेहतरीन बुकिंग
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग शुरू करने पर कंपनी को इस कार की बेहतरीन बुकिंग मिली थी। इसके चलते इस कार पर वेटिंग पीरियड भी चल रहा है। पर कंपनी ने मिली बुकिंग के आधार पर इस एमपीवी की डिलीवरी देश में शुरू कर दी है।
कार सर्विसिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
शानदार फीचर्स टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 2 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, 4 ड्राइविंग मोड्स, कीलैस एंट्री, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD, ABS, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, रियर कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। इसमें हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड ऑप्शंस मिलते हैं। हाइब्रिड ऑप्शन में कार को 183.4 bhp पावर और 206 Nm टॉर्क मिलता है। नॉन-हाइब्रिड ऑप्शन में कार को 171.62 bhp पावर और 205 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गिबॉक्स मिलता है।
कीमत: 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये तक।