Tata Tigor CNG
ये देश की सबसे सुरक्षित सेडान कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। अब तक ये कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती थी, लेकिन कंपनी ने इस साल 19 जनवरी को घरेलू बाजार में अपनी इस सेडान कार के सीएनजी वेरिएंट को पेश किया था। यूं तो रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ ये कार कुल 6 ट्रिम में उपलब्ध है, लेकिन इसका सीएनजी मॉडल केवल दो ट्रिम एक्सजेड और एक्सजेड प्लस में आता है। इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि सीएनजी किट वेरिएंट के साथ 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है, और सबसे ख़ास बात ये है कि इन कारों को सीधे (डायरेक्टली) CNG मोड में ही स्टार्ट किया जा सकता है। ये तकनीक बाजार में कोई और कंपनी इस्तेमाल नहीं कर रही है, अन्य कपंनियों के मॉडलों को स्टार्ट होने के लिए पेट्रोल मोड में ही रखना पड़ता है। कंपनी ने कार के एक्सटीरियर पर ‘i-CNG’ बैज दिया है। इसके अलावा इंटीरियर में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये मौजूदा पेट्रोल मॉडल जैसा ही है।
कीमत: 7.90 लाख से 8.59 लाख रुपये
माइलेज़: 26.49 किलोमीटर/Kg
Maruti Dzire CNG
देश की बेस्ट सेलिंग सेडान कार डिज़ायर को सेग्मेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कुल चार ट्रिम में आने वाली इस कार का VXi और ZXi वेरिएंट कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 23 किलोमीटर तक का माइलेज देता है वहीं सीएनजी वेरिएंट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज के लिए मशहूर है। फीचर्स के तौर पर इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स दिए गए हैं। Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच मल्टी-कलर MID इसे और भी ख़ास बनाता है।
कीमत: 8.23 लाख से 8.91 लाख रुपये
माइलेज़: 31.12 किलोमीटर/Kg
Hyundai Aura CNG
दक्षिण कोरिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा भी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी। ये कार अपने ख़ास लुक और शानदार इंटीरियर के लिए जानी जाती है। कुल पांच वेरिएंट्स में आने वाली इस कार का केवल ‘S’ वेरिएंट ही कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आता है।
यूं तो इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलता है, लेकिन इसके सीएनजी मॉडल में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर इस कार मे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज नियंत्रण शामिल है।
कीमत: 7.88 लाख से 8.57 लाख रुपये
माइलेज: 28 किलोमीटर/Kg