Maruti Suzuki S-Presso CNG (माइलेज: 32.73km/kg )
मारुति सुजुकी की S-Presso भी अब CNG वर्जन में आ चुकी है। इसमें Next Gen K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन शामिल किया है जोकि 56.69 PS की पावर और 82.1Nm का टॉर्क देता है। यह कार 32.73km/kg की माइलेज देती है जोकि इसे एक किफायती कार बनाते हैं। जबकि पेट्रोल मोड पर यह कार 25 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज देने का वादा करती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं यह इंजन Idle-Start-Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फ्यूल की बचत करती है। S-Presso LXi S-CNG की कीमत 5.90 लाख रुपये है जबकि S-Presso VXi S-CNG की कीमत 6.10 लाख रुपये है। CNG किट के अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई और बदलाव नहीं किया है।
Maruti Suzuki Alto 800 CNG (माइलेज: 31.59km/kg)
मारुति की Alto 800 CNGएक बेहद किफायती कार है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। इस कार में 800cc का इंजन दिया है जोकि CNG mode पर 40 HP की पावर और 60 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 31.59km/kg की माइलेज देने का वादा करती है। Alto 800 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.03 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Celerio CNG (माइलेज: 35.60 km/kg)
नए अवतार में आने के बाद मारुति Celerio ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है। यह कार हाल ही में CNG किट के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन मिलता है जोकि CNG मोड में 57hp की पावर और 82 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह कार 35.60 km/kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.69 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki WagonR CNG (माइलेज: 34.04 km/kg)
फैमिली कार WagonR CNG भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। है। इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। कार की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Tata Tiago CNG (माइलेज: 26.49km/kg)
Tata Tiago iCNG एक बढ़िया ऑप्शन है, यह पहली ऐसी कार है जोकि CNG मोड पर स्टार्ट होती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6,27,900 रुपये से लेकर 7,79,900 रुपये तक जाती है। ARAI के हिसाब से यह कार एक किलो CNG में 26.49 किलोमीटर की माइलेज देगी। यह कार फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है। Tiago iCNG में 1.2-लीटर Revotron इंजन के साथ आती है जोकि 73PS की पावर देता है। फीचर्स की बात करने तो कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप, डुअल-टोन रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं साथ ही ये कारें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी लैस हैं।