20 लाख तक के बजट में टॉप 5 एसयूवी
20 लाख रुपये तक के बजट में भी भारतीय मार्केट में कई शानदार एसयूवी अवेलेबल हैं। आइए नज़र डालते हैं इस प्राइस रेंज में टॉप 5 एसयूवी पर।
1. Mahindra XUV700
महिंद्रा एक्सयूवी700 इस समय कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी होने के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से भी एक है। साथ ही यह देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से भी एक है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय इस कार पर कई महीनों का वेटिंग पीरियड है। फीचर्स की बात करें, तो महिंद्रा की इस पावरफुल एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 2 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, 7 एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD, ADAS और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं।
शुरुआती कीमत: 13.45 लाख रुपये।
Maruti Suzuki Dzire, Tata Tigor, Honda Amaze या Hyundai Aura: कौनसी कार खरीदना रहेगा सही? जानिए डिटेल्स
MG Hector
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी की पिछले 2 साल में भारत में पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ी है। एमजी हैक्टर कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। इस कार में एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पावर बूट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं।
शुरुआती कीमत: 14.73 लाख रुपये।
Mahindra Scorpio N
महिंद्रा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है। पिछले साल ही लॉन्च हुई एसयूवी स्कॉर्पिओ एन कंपनी और देश की सबसे बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। इसके साथ ही इस कार पर देश में सबसे ज़्यादा वेटिंग पीरियड है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में हीटर, 2 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, नैविगेशन सिस्टम, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं।
शुरुआती कीमत: 12.74 लाख रुपये।
Tata Harrier
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स का भी नाम शामिल है। टाटा हैरियर कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। इस कार में हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, EBD, हिल असिस्ट और दूसरे कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 2 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है।
शुरुआती कीमत: 14.80 लाख रुपये।
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा कई समय तक भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रंक लाइट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, लेन चेंज इंडीकेटर, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इंजन चेक वॉर्निंग, क्रैश सेंसर और दूसरे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के ऑप्शंस मिलते हैं।
शुरुआती कीमत: 10.64 लाख रुपये।