बता दें, वेन्यू ने केवल छह महीनों में 50,000 बिक्री के मार्क को पार किया। हालांकि आर्थिक मंदी और कोविड के कहर के कारण इसे 1 लाख आंकड़ा छूने में पंद्रह महीनों का समय लगा।
भारतीय बाजार में वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर जैसी गाड़ियों से होता है।
नहीं भरी है अपनी कार की EMI तो अपनाएं ये आसान तरीका
इलेक्ट्रिक वाहनों पर कंपनी की नजर
मिली जानकारी के मुताबिक हुंडई अगले साल अपनी एसयूवी रेंज का विस्तार करने पर विचार कर रही है, वहीं कंपनी की योजना 2028 तक भारत में छह नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की भी है। Hyundai Ioniq छह EVs में से पहली कार होगी जिसे कंपनी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें, हुंउई ने 2019 में ऑल-इलेक्ट्रिक Kona को पेश किया था। हालांकि कीमत में अधिक होने के कारण कोना को भारत में ग्राहक नहीं मिले।