ये भी पढ़ें- सिर्फ 3.4 लाख में मिल रही है सात लाख वाली Swift Dzire, ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा
टायर में हवा का प्रेशर
टायर में हवा का प्रेशर ठीक होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर जरा सी भी दिक्कत होगी तो कार का संतुलन बिगड़ जाएगा। कार के टायरों में हवा के प्रेशर की जांच जरूर करवाएं।
ये भी पढ़ें- पुरानी कार खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, गलती से भी नहीं होगा नुकसान
हवा भरवाते वक्त ध्यान देने वाली बात
जब भी कार के टायरों में हवा भरवा रहे हैं तो हमेशा प्रेशर पॉइंट पर ध्यान देना चाहिए कि टायरों में हवा ठीक से जा रही है। कार की जान उसके टायर ही होते हैं और इन्हीं पर सारा वजन है।
टूर पर जाने से पहले ही टायर में हवा भरवा लें
जब आप किसी लंबी यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो शुरू में ही हवा भरवाएं। लंबी यात्रा से वापस आते वक्त या गाड़ी को ज्यादा चलाने के बाद हवा नहीं भरवानी चाहिए।
कभी भी कार में ओवरलोडिंग नहीं करना चाहिए
कभी भी कार में जरूरत से ज्यादा वजन और जरूरत से ज्यादा लोगों को नहीं लेकर जाना चाहिए। इससे क्या होता है कि कार के टायर्स पर अधिक दवाब हो जाता है।