script21km की माइलेज के साथ नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च! आपके बोलने से AC होगा ऑन | The all-new Hyundai VERNA launched in india with 21km mileage rival city and ciaz | Patrika News
कार

21km की माइलेज के साथ नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च! आपके बोलने से AC होगा ऑन

New VERNA: हुंडई वरना अब एकदम नए अवतार में भारत में लॉन्च हुई है। खास बात यह है कि इसमें आपके बोलने भर से AC ऑन हो जाता है। नया मॉडल में स्पेस और व्हीलबेस आपको काफी अच्छा मिलने वाला है, हाईवे पर भी यह कार अब ज्यादा आरामदायक होने वाली है।

Mar 21, 2023 / 02:31 pm

Bani Kalra

all_new_hyundai_verna.jpg

Hyundai Verna

All-new Hyundai VERNA: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने अपनी नई लोकप्रिय कार सेडान कार Verna का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार नई verna में कई बड़े बदलाव किये हैं। कार के डिज़ाइन से लेकर इसके फीचर्स तक को एडवांस्ड किया गया है। इतना ही नहीं इसमें नया 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन और कैबिन स्पेस भी बढ़िया है। खास बात यह है कि इसमें आपके बोलने भर से AC ऑन हो जाता है। नई वरना की एक्स-शो-रूम कीमत 10,89,900 लाख रुपये से लेकर 17,37,900 लाख रुपये तक जाती है।



डायमेंशन:

नई VERNA की लम्बाई 4535 mm, चौड़ाई 1765 mm (बेस्ट इन क्लास) और हाईट 1475 mm है। इसके अलावा इसके व्हीलबेस 2 670 mm (बेस्ट इन क्लास) है। नए मॉडल में स्पेस और व्हीलबेस आपको काफी अच्छा मिलने वाला है, हाईवे पर भी यह कार अब ज्यादा आरामदायक होने वाली है।


all_new_hyundai_verna_cabin.jpg


इंजन और पावर:

नई VERNA में 1.5 l MPi Petrol इंजन लगा है जोकि 115 PS की पावर और 143.8 Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 18.6 kmpl और 19.6 kmpl की माइलेज देता है। इसके अलावा कार में 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन जोकि 160 PS की पावर और 253Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT और 7-Speed DCT गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह इंजन 20 kmpl और 20.6 kmpl की माइलेज देता है।


फीचर्स:

नई Hyundai Verna में ड्यूल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है साह ही डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर दिया गया है। इतना ही नही इसमें 6-एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सभी 4 Disc ब्रेक और EBD जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं, जबकि फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में एक वर्टिकल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टॉर्सियन बीम एक्सल ऑफर किया जाएगा। इसमें अब ADAS की भी खूबी है।

यह भी पढ़ें

ये हैं सबसे किफायती CNG कारें जो देती हैं 36km की माइलेज

Hindi News / Automobile / Car / 21km की माइलेज के साथ नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च! आपके बोलने से AC होगा ऑन

ट्रेंडिंग वीडियो