डायमेंशन:
नई VERNA की लम्बाई 4535 mm, चौड़ाई 1765 mm (बेस्ट इन क्लास) और हाईट 1475 mm है। इसके अलावा इसके व्हीलबेस 2 670 mm (बेस्ट इन क्लास) है। नए मॉडल में स्पेस और व्हीलबेस आपको काफी अच्छा मिलने वाला है, हाईवे पर भी यह कार अब ज्यादा आरामदायक होने वाली है।
इंजन और पावर:
नई VERNA में 1.5 l MPi Petrol इंजन लगा है जोकि 115 PS की पावर और 143.8 Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 18.6 kmpl और 19.6 kmpl की माइलेज देता है। इसके अलावा कार में 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन जोकि 160 PS की पावर और 253Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT और 7-Speed DCT गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह इंजन 20 kmpl और 20.6 kmpl की माइलेज देता है।
फीचर्स:
नई Hyundai Verna में ड्यूल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है साह ही डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर दिया गया है। इतना ही नही इसमें 6-एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सभी 4 Disc ब्रेक और EBD जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं, जबकि फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में एक वर्टिकल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टॉर्सियन बीम एक्सल ऑफर किया जाएगा। इसमें अब ADAS की भी खूबी है।