नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी लोकप्रिय 7 सीटर एसयूवी सफारी (Safari) की कीमत हाल ही में बढ़ा दी है। हालांकि कंपनी की तरफ से कीमत में की गई यह बढ़ोत्तरी सिर्फ ऑटोमैटिक वैरिएंट्स के लिए ही है। मैनुअल वैरिएंट्स की कीमत में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इससे पहले कंपनी अपनी एक अन्य लोकप्रिय एसयूवी कार नेक्सॉन (Nexon) की भी कीमत बढ़ा चुकी है।
किस वैरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत? Tata Safari के सभी ऑटोमैटिक वैरिएंट्स की कीमत में अलग-अलग बढ़ोत्तरी हुई है। आइए उन सभी पर एक नज़र डालते है। XMA वैरिएंट XMA वैरिएंट की कीमत पहले 17,80,900 रुपये थी, जो अब बढ़कर 17,83,900 रुपये हो गई है।
XTA+ वैरिएंट XTA+ वैरिएंट की कीमत पहले 20,08,900 रुपये थी, जो अब बढ़कर 20,15,900 रुपये हो गई है। XZA वैरिएंट XZA वैरिएंट की कीमत पहले 21,07,900 रुपये थी, जो अब बढ़कर 21,10,900 रुपये हो गई है।
XZA+ वैरिएंट XZA+ वैरिएंट की कीमत पहले 21,92,900 रुपये थी, जो अब बढ़कर 21,94,900 रुपये हो गई है। XZA+ ADV वैरिएंट XZA+ ADV वैरिएंट की कीमत पहले 22,13,900 रुपये थी, जो अब बढ़कर 22,15,900 रुपये हो गई है।
XZA+ Gold वैरिएंट XZA+ Gold वैरिएंट की कीमत पहले 23,17,900 रुपये थी, जो अब बढ़कर 23,19,900 रुपये हो गई है। किस वैरिएंट की कीमत अभी भी है पहले जैसी? Tata Safari के सभी मैनुअल वैरिएंट्स की कीमत अभी भी पहले जैसी ही है। आइए उन सभी पर एक नज़र डालते है।
XE वैरिएंट XE वैरिएंट की कीमत पहले 14,99,400 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। XM वैरिएंट XM वैरिएंट की कीमत पहले 16,53,900 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
XT वैरिएंट XT वैरिएंट की कीमत पहले 18,05,900 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। XT+ वैरिएंट XT+ वैरिएंट की कीमत पहले 18,85,900 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
XZ वैरिएंट XZ वैरिएंट की कीमत पहले 19,80,900 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। XZ+ वैरिएंट XZ+ वैरिएंट की कीमत पहले 20,64,900 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
XZ+ ADV वैरिएंट XZ+ ADV वैरिएंट की कीमत पहले 20,85,900 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। XZ+ Gold वैरिएंट XZ+ Gold वैरिएंट की कीमत पहले 21,89,900 रुपये थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।