scriptइस तारीख को आ रही है सस्ती Tata Safari! मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी | Tata Motors Upcoming SUV Teased Could Be Safari Petrol With Cheaper Price | Patrika News
कार

इस तारीख को आ रही है सस्ती Tata Safari! मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

Tata Safari मौजूदा समय में केवल 2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अब माना जा रहा है कि, कंपनी इसके डीजल मॉडल को पेश करेगी, जो कि कीमत में कम होगी।

Aug 24, 2022 / 02:19 pm

Ashwin Tiwary

tata_safari_petrol-amp.jpg

Tata Safari Petrol To Be Launch Soon

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस नई एसयूवी का एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को आगामी 27 अगस्त को पेश किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के नाम से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये Tata Safari का पेट्रोल वर्जन या स्पेशल एडिशन हो सकती है। यदि ये सफारी का पेट्रोल वेरिएंट हुआ तो इसकी कीमत मौजूदा डीजल मॉडल के मुकाबले काफी कम होगा।


कंपनी पिछले कई महीनों से टाटा सफारी पेट्रोल की टेस्टिंग कर रही है। अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो मॉडल को ब्रांड का नया 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। सफारी पेट्रोल का यह इंजन 160bhp की पावर और 250Nm के आसपास टॉर्क जेनरेट करेगा, हालांकि ये कंपनी द्वार ट्यूनिंग पर निर्भर करता है। ये इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर या DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी ख़बर है कि टाटा की आने वाली ये नई एसयूवी सफारी का स्पेशल एडिशन भी हो सकती है। क्योंकि कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही ‘न्यू फॉरेवर’ प्लान के तहत अपने मौजूदा मॉडलों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने की बात कही थी। कंपनी पहले ही डॉर्क एडिशन, गोल्ड एडिशन और काजीरंगा एडिशन पेश कर चुकी है। बहरहाल, सफारी पेट्रोल मॉडल की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के आधार पर ये कुछ इस प्रकार हो सकत है।

tata_safari_petrol_model-amp.jpg


कैसी होगी नई Tata Safari पेट्रोल:

जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी में 4 सिलिंडर युक्त 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि तकरीबन 160bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि इसके सही पावर आउटपुट की पुष्टि इसकी टेस्टिंग के बाद ही की जा सकेगी। इसके लिए एसयूवी के लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा।


आमतौर पर डीज़ल वाहनों के मुकाबले पेट्रोल वेरिएंट सस्ता होता है, इसलिए हम नई टाटा सफारी के पेट्रोल वेरिएंट को कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। अब मौजूदा डीजल के मुकाबले इसकी कीमत में कितना अंतर होगा, इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इसके अलावा ये वजन में भी हल्की हो सकती है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है तो जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख भी सामने आएगी।

यह भी पढें: CNG और LPG किट को लेकर सरकार का बड़ा फैसला! कार मालिकों की बल्ले-बल्ले

मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटामेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। नई टाटा सफारी में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक एयर प्यूरीफायर सहित कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

tata_safari_seats-amp.jpg


क्या हो सकती है सफारी पेट्रोल की कीमत:

इसमें सनरूफ, और एक 6-वे संचालित ड्राइवर सीट के अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी (दूसरी और तीसरी पंक्ति के वेंट के साथ), मूड लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, और प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री (ड्यूल-टोन केबिन के लिए) भी मिलते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 15.35 लाख रुपये से लेकर 23.56 लाख रुपये के बीच है, तो उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Car / इस तारीख को आ रही है सस्ती Tata Safari! मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो