पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि इसे इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि नई Brezza को इस साल जून में लॉन्च किया था। अब, मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ लिस्टिंग के साथ Brezza CNG का खुलासा करने के साथ, जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद की है। Maruti Brezza CNG को 7 वेरिएंट में लाये जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 50,000 से कम कीमत वाले ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए फीचर्स
आपको बता दें कि नई Brezza CNG में आपको Boot स्पेस अब बहुत ज्यादा नहीं मिलेगा। 2022 ब्रेज़ा K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 102 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि CNG की माइलेज करीब 25-30km/kg हो सकती है। वहीं इसका पेट्रोल मॉडल 19.80 kmpl से 20.15 kmpl की माइलेज देता है। माना जा रहा है कि इस नई Brezza CNG को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।