Punch, Nexon और Altroz का CNG अवतार
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली Punch, Nexon और Altroz का CNG अवतार लेकर आ रही है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर का CNG वर्ज़न लॉन्च किया था,जिनकी बिक्री भी काफी बढ़िया हो रही है।
कंपनी अगले साल (2023) में इन तीनों गाड़ियों के CNG मॉडल लेकर आएगी । इन तीनों गाड़ियों के अलावा कंपनी कुछ अन्य वाहनों के भी CNG मॉडल लेकर आ रही है। लेकिन इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: 30km की माइलेज के साथ Toyota की CNG कार सेगमेंट में एंट्री
देश में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Punch, Nexon और Altroz शामिल हैं, ऐसे में इनके CNG अवतार के आने से बिक्री में इजाफे की उम्मीद है, कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारीं नहीं मिली है लेकिन माना रहा है कि पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। इस समय देश में CNG कार बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा है। ऐसे में अब टाटा की नई CNG रेंज से ग्राहकों को ही फायदा होने वाला है।