डिजिटल तरीके से किया गया है तैयार
टाटा मोटर्स के हाल ही में तैयार किए गए स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर को पूरी तरह से डिजिटल तरीके से तैयार किया गया है। मंगलवार से टाटा मोटर्स के इस स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर को शुरू कर दिया गया है। यहाँ कार के सभी पार्ट्स को स्क्रैप किया जा सकेगा। यह काम भी डिजिटली ही किया जाएगा।
सभी तरह की गाड़ियाँ हो सकेंगी स्क्रैप
टाटा मोटर्स के इस डिजिटल रूप से तैयार किए गए स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर में हर तरह की पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप किया जा सकेगा।
सिर्फ 3,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर नई Honda Shine घर लाने का शानदार मौका, दूसरे आकर्षक ऑफर्स भी हैं अवेलेबल..
पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और कार्बन न्यूट्रल करने में मिलेगी मदद टाटा मोटर्स के इस स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर में उन पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदला जाएगा जिनसे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है। ऐसे में टाटा मोटर्स के इस स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर से पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और कार्बन न्यूट्रल करने में मदद मिलेगी।
नितिन गडकरी ने दी बधाई
नितिन गडकरी ने टाटा मोटर्स को उनके पहले स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर के लिए बधाई दी। इसके साथ ही आने वाले समय में देश में इस तरह के और सेंटर्स खुलने की उम्मीद भी जताई।