Anytime Warranty
स्कोडा ने कुछ समय पहले ही देश में अपने कस्टमर्स के लिए एक नई वारंटी स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम ‘एनीटाइम वारंटी’ (Anytime Warranty) है। यह स्कीम स्कोडा द्वारा कंपनी की गाड़ियों को इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को दी जाने वाली एक एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने इस ऑफर के बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की। साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर भी पूरी जानकारी डिटेल में दी गई है।
कार के क्लच का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान, दिक्कत से होगा बचाव
क्या है खास? एनीटाइम वारंटी से उन कस्टमर्स को फायदा मिलेगा जिनके पास कोई भी वारंटी पैक नहीं है या फिर उनका पुराना वारंटी पैक एक्सपायर हो गया है। कंपनी की तरफ से दिया जा रहा यह वारंटी ऑफर मूल रूप से 1 साल / 20,000 किलोमीटर का है। इसको कस्टमर्स अपने मौजूदा वारंटी पैक को भी एक्सटेंड कर सकते हैं। कार निर्माता कंपनी स्कोडा वर्तमान में अपनी नई गाड़ियों के साथ 4 साल / 100,000 किलोमीटर की मानक वारंटी देती है। इसके अलावा कंपनी 6 साल / 150,000 एक्सटेंडेड वारंटी पैक भी देती है। एनीटाइम वारंटी के ज़रिए इस वारंटी कवरेज को 8 साल या 150,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
इस ऑफर में 100% मैन्युफैक्चरर वॉरंटी, सभी खराब पार्ट्स को बदलने या ठीक करने और आने वाले रिपेयर के खर्चों की भरपाई शामिल है ही, साथ ही कार की भारत में कहीं भी सर्विस भी कराई जा सकती है। एनीटाइम वारंटी पैऑफर पर ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। कंपनी की हर कार पर टाइम ड्यूरेशन के अनुसार इस ऑफर की कीमत अलग-अलग है। कार को बेचने की स्थिति में एनीटाइम वारंटी को कार के नए मालिक को भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
इन परिस्थितियों में नहीं होगा यह ऑफर लागू
स्कोडा ऑटो इंडिया की तरफ से दिए जा रहे नीटाइम वॉरंटी में कार के वाइपर, ब्लेड्स, ब्रेक्स-डिस्क, बेल्ट्स, बल्ब्स, ब्रेक पैड्स, फ्यूज़, क्लच-डिस्क, शॉक एब्सॉर्बर्स और स्ट्रटस में चलाने के कारण आई खराबी की स्थिति में एनीटाइम वारंटी ऑफर लागू नहीं होगा। साथ ही स्पार्क प्लग्स, ल्युब्रिकेंट, फ्लुइड्स और ऑयल्स के वॉरंटी पीरियड खत्म होने पर भी एनीटाइम वारंटी के तहत इन्हें बदला नहीं जाएगा। एनीटाइम वॉरंटी में रेगुलर मेंटेनेंस नहीं दिया जाएगा। साथ ही एक्सीडेंट, बाढ़, आग या मौसम की वजह से आई खराबी की भी भरपाई नहीं दी जाएगी।