कितने रुपये करने पड़ सकते है खर्च?
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी नई 7 सीटर एसयूवी कार Kodiaq 2022 को 36.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
वैरिएंट्स और डिज़ाइन
स्कोडा की नई 7 सीटर एसयूवी कार Kodiaq 2022 तीन वैरिएंट्स Style, Sportline और L&K में लॉन्च होगी। डिज़ाइन की बात करें तो इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्कोडा के पिछले मॉडल्स के मुकाबले अपडेटेड डिज़ाइन मिलेगी।
Style Variant
Skoda Kodiaq 2022 के इस बेस वैरिएंट में 9 एयरबैग्स के साथ दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
Sportline Variant
Skoda Kodiaq 2022 के इस वैरिएंट को ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ब्लैक ORVM, विंडो ट्रिम, ब्लैक रूफ रेल्स, स्पॉयलर और ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
L&K Variant
Skoda Kodiaq 2022 के इस टॉप वैरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, डायनामिक चेसिस कंट्रोल (DCC), तीन ड्राइविंग मोड्स स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और कम्फर्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें – Maruti Suzuki मचाएगी इस साल धूम, देश को देगी नई गाड़ियों का शानदार तोहफा
इंजन और गियरबॉक्स
एक रिपोर्ट के अनुसार Kodiaq 2022 में 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिससे 190PS पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट होगा। इसके साथ ही 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स भी इस कार में देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Tata Tiago का CNG अवतार जल्द देगा देश में दस्तक, कंपनी ने जारी किया टीज़र