scriptConfirm: अगले माह इस तारीख को भारतीय बाजार में दस्तक देगी Renault Capture SUV | Renault india to launch Capture SUV on November 6 | Patrika News
कार

Confirm: अगले माह इस तारीख को भारतीय बाजार में दस्तक देगी Renault Capture SUV

रेनो इंडिया ने नई क्रॉसओवर एसयूवी कैप्चर भारत में उतारने का मन बना लिया है और अब कंपनी इसकी लॉन्चिग डेट की घोषणा कर दी है।

Oct 27, 2017 / 04:43 pm

कमल राजपूत

Renault Capture SUV
रेनो कैप्चर एसयूवी के फैन्स के लिए खुशखबरी है। रेनो इंडिया ने नई क्रॉसओवर एसयूवी कैप्चर भारत में उतारने का मन बना लिया है और अब कंपनी इसकी लॉन्चिग डेट की घोषणा कर दी है। एकदम नए लुक वाली कैप्चर एसयूवी को अगले माह 6 नवंबर, 2017 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यह एसयूवी मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड की ईकोस्पोर्ट एसयूवी को टक्कर देती हुई नजर आएगी।
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आॅप्शंस के साथ आएगी
बता दें रैनो कैप्चर भारतीय मॉडल M0 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगा। गौर हो इसी प्लेटफॉर्म पर रेनो की डस्टर एसयूवी भी तैयार हुई है। यह एसयूवी भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आॅप्शंस के साथ उपलब्ध होगी। इसमें लगा 1.5-litre K9K डीजल इंजन 110 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा। जबकि इसका 1.5-litre पेट्रोल इंजन 106hp की ताकत और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
आॅफिशल बुकिंग्स शुरू हो चुकी है
लुक और फीचर्स के मामले में यह एसयूवी सेगमेंट में एक बेहतर आॅप्शन साबित होगी। रेनो कैप्चर के क्रॉसओवर मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस आदि फीचर्स दिए गए हैं। कैप्चर का टॉप मॉडल प्लैटीन नाम से आएगा। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स, डेटाइम रनिंग लैम्प्स, आउडी की तरह डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। रेनो इंडिया ने नई कैप्चर एसयूवी की आॅफिशल बुकिंग्स शुरू कर दी है।
रेनो कैप्चर का डाइमेंशन
बात करें 2017 रेनो कैप्चर के डाइमेंशन की तो इस एसयूवी की लंबाई 4,329mm, चौड़ाई 1,813mm और उंचाई 1,613mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2,673mm है। ग्लोबल स्तर पर रेनो की कैप्चर एसयूवी अच्छा बिजनेस कर रही है। अब देखना यह है कि भारतीय बाजार में इस कार कैसा रेस्पोंस मिलता है। वैसे आपको बता दें फिलहाल भारत में रेनो की डस्टर एसयूवी की अच्छी बिक्री हो रही है। डस्टर की गिनती एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग कारों में होती है।

Hindi News / Automobile / Car / Confirm: अगले माह इस तारीख को भारतीय बाजार में दस्तक देगी Renault Capture SUV

ट्रेंडिंग वीडियो