1927 मॉडल की रोल्स रॉयस फैंटम विडोवर्स लिमोजिन कार है जो कि अपने दौर की सबसे ज्यादा महंगी कार हुआ करती थी। महाराजा उम्मेद सिंह ने इस कार को विशेषतौर पर महिलाओं के लिए मंगवाया था। इस कार को एल्यूमिनियम पॉलिस से बनाया गया है और इसपर नीले शीशे के पर्दें लगे हुए हैं। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 7.7 लीटर का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 7 मेन बेरिंग्स से लैस है।
1906 मॉडल ओवरलैण्ड
इस कार में इनलाइन-4 हैड वैल्यूज, 179 क्यूबिक इंच से लैस 3 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला इंजन था जो कि 32 एचपी की पावर जनरेट करता था। इस कार की ऊंचाई 77.5 इंच, चौड़ाई 65 इंच, व्हीलबेस 106 इंच, ऑवरऑल लंबाई 150 इंच और वजन 2350 पाउंड था।
1934 मॉडल मॉरिस माइनर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 847 सीसी का 6 सिंगल ओएचसी इंजन दिया गया है जो कि 20 बीएचपी की पावर जनरेट करता था। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 88 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
महाराजा गज सिंह के पास रोल्स रॉयस फैंटम, ओवरलैण्ड और मॉडल मॉरिस माइनर के अलावा कई अन्य शानदार विंटेज कारें मौजूद हैं।
1935 मॉडल रॉल्स रॉयस फैंटम-2
1941 मॉडल केडिलॉक
1947 मॉडल केडिलॉक
1947 मॉडल पैकर्ड
1948 मॉडल ब्यूक ऐट