लगभग डबल हुई बिक्री
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने आज गुरूवार 13 अक्टूबर को ही बिक्री में उछाल की यह जानकारी दी है। विनोद अग्रवाल के अनुसार इस साल सितंबर में पिछले साल सितंबर के मुकाबले लगभग डबल बिक्री हुई है। इतना ही नहीं, वाहनों के प्रोडक्शन में भी 3,72,126 यूनिट्स के उत्पादन के साथ 86% बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में Electric Vehicle पॉलिसी से 30,000 करोड़ के निवेश की तैयारी, मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी
डिमांड बढ़ी
कोरोना के बाद से सेमीकंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन की रफ्तार में पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली थी। इस वजह से डिलीवरी में भी देर लगा। हालांकि कोरोना में कमी आने के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कार मार्केट एक बार फिर कमाल दिखा रहा है और वाहनों की डिमांड भी बढ़ रही हैं। विनोद अग्रवाल ने फेस्टिव सीज़न को डिमांड बढ़ने का श्रेय दिया।
यह भी पढ़ें :- 1100 करोड़ में बिकी थी दुनिया की सबसे महंगी कार, जानिए क्या है खास