किया मोटर्स ने पिकांटो को भारत में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। ये गाड़ी भारत में आने से ऑल्टो के-10 और रेनो क्विड को कड़ी टक्कर मिलेगी।
•Jun 27, 2018 / 11:30 am•
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: जापानी मोटर्स कंपनी किया मोटर्स अपनी पिकांटो कार को भारत में भी लॉांच करेगी। माना जा रहा है कि भारत में इस कार के आने ऑल्टो के-10 और रेनो क्विड जैसी एंट्री लेवल की गाड़ियों को टक्कर मिलेगी।
कुछ ऐसी दिखती है ‘पिकांटो’
लुक्स की बात करें तो पिकांटो का सिग्नेचर टाइगर ग्रिल उसे बेहद स्पोर्टी लुक देता है। इसी के साथ बंपर और फिसल आउट साइड स्कर्ट को रीडिजाइन किया गया है।सबसे खास बात ये है कि इस कार में रनिंग डे लाइट टाइम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ मिल रहा है।
Hindi News / Automobile / Car / भारत में लॉन्च होगी ‘पिकांटो’, फीचर्स और लुक में लग्जरी कारों को भी देती है मात