मोदी सरकार का नया फरमान, Electric Vehicles खरीदने पर अब नहीं चुकाना होगा कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज
खोले जाएंगे 2 लाख स्किल सेंटर्स ( skill centre )-
मंत्रालय के मुताबिक सरकार ट्रक डाइवरों ( Truck driver ) को ट्रेनिंग देने के लिए देशभर में 2 लाख से ज्यादा स्किल सेंटर ( skill centre ) भी खोलेगी। इन सेंटरों में मोटर व्हीकल एक्ट 1998 के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी। जहां उन्हें रोड साइन को पढ़ने के साथ दूसरी लॉजिस्टिकल ड्यूटी निभाना भी सिखाया जाएगा।
मोदी सरकार का नया फरमान, Electric Vehicles खरीदने पर अब नहीं चुकाना होगा कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज
कठिन होगा टेस्ट-
मंत्रालय का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाले हर व्यक्ति के लिए कड़ा स्किल टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा। टेस्ट के तहत सुरक्षा खतरों की रिपोर्ट करने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई और कम्यूनिकेशन स्किल्स के साथ पेपर वर्क की गलतियों में सुधाऱ, ड्राइवर लॉग का रखरखाव, ट्रक और ट्रेलरों की जांच, प्री-ट्रिप और पोस्ट ट्रिप के रिकॉर्ड का रखरखाव सिखाया जाएगा।
BS-6 डीजल इंजन के साथ लॉन्च होगी Hyundai grand i10, जानें कंपनी के इस फैसले के पीछे की वजह
बेरोजगार और अशिक्षितों को मिलेगा फायदा-
सरकार केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 8 में संशोधन करने का फैसला करने जा रही है। मंत्रालय के मुताबिक ड्राइविंग के लिए एजूकेशन से ज्यादा कुशलता की जरूरत होती है। आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले से बेरोजगारी कम होने के साथ, अशिक्षित लोगों को भी फायदा होगा। इस फैसले से ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 22 लाख ड्राइवरों की कमी को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।