कौनसी होगी कंपनी की यह नई कार?
Mercedes Benz GLC के न्यू जनरेशन मॉडल को इस साल देश में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी के साल के अंत तक भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हाल ही में कर दी है।
MG Motor ने दिया ग्राहकों को झटका, कंपनी ने 1 लाख तक बढ़ाई कीमतें
मिलेगा बेहतरीन लुक और लैस होगी शानदार फीचर्स से
मर्सिडीज़ बेंज़ की नई जीएलसी एसयूवी को कंपनी बेहतरीन लुक के साथ पेश करने की तैयारी में है। कंपनी की तरफ से इस कार में नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इंटीग्रेटेड LED DRLs वाले हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स मिलेंगे। टेललैम्प्स पहले से कुछ स्लिम होंगे और कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार यह पिछले मॉडल से कुछ लंबी होगी।
फीचर्स की बात करें, तो इस न्यू जनरेशन एसयूवी में में 11.9 इंच डैश माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर के लिए 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टिविटी के लिए ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ब्लूटूथ, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट ज़ोन, ADAS, पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, ESP, EBD, हिल होल्ड कंट्रोल और दूसरे कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
दमदार परफॉर्मेंस
रिपोर्ट के अनुसार भारत में मर्सिडीज़ बेंज़ की नई जीएलसी एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 48 वॉल्ट की बैट्री के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी मिलेगा। इससे कार को दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।