MG Hector की नई कीमतें:
एमजी हेक्टर के एंट्री-लेवल स्टाइल 1.5 टर्बो-पेट्रोल एमटी वेरिएंट की कीमत में 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई हैं, ऐसे में अब इस वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 15 लाख रुपये हो गई है। जबकि सभी डीजल वेरिएंट अब एक समान 61 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) महंगे हो गए हैं। डीजल वेरिएंट एसयूवी की कीमतें अब 22.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई हैं। MG Hector लाइनअप में शाइन वेरिएंट को फिर से पेश किया है। हेक्टर शाइन वेरिएंट में आपको मिलेगी , जिसकी कीमत 16.34 लाख रुपये,17.54 लाख रुपये और 18.59 लाख रुपये तय की गई हैं। इसमें आपको पेट्रोल एMT, पेट्रोल CVT और डीजल MTशामिल हैं।
लगातार बढ़ रही है बिक्री:
भारतीय बाजार में MG के गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। कंपनी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से मॉडल पेश कर रही है। कंपनी की SUVs बेस्ट इन क्लास फीचर्स को शामिल किया जाता है। पिछले साल MG ने एक लाख कारों की ब्रिकी का माइलस्टोन पार किया था, वहीं एमजी ने 2019 में हेक्टर कार के साथ भारतीय बाजार में एंट्री मारी थी, जिसके बाद से लोगों को कार काफी पसंद आने लग गई।