कार

MG Comet EV: सिटी ड्राइव के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, जानिये कैसी है परफॉरमेंस

MG Comet EV: भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, कुछ तुलना टाटा टियागो ईवी से की जा सकती है। खैर, अगर आप नई MG कॉमेट EV को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार के बारे में न सिर्फ जरूरी बातें बता रहे हैं बल्कि इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है।

May 03, 2023 / 03:41 pm

Bani Kalra

MG Comet EV: एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet की भारत में लॉन्च किया है। यह साइज़ में भले ही छोटी है लेकिन इसका अनौखा डिजाइन,इसमें मिलना वाला स्पेस और फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में काफी आगे ले जा सकते हैं। MG ZS EV के बाद MG कॉमेट EV कंपनी का देश में दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है। MG Comet EV की 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है, और इसे ख़ास सिटी कार के तौर पर पेश किया गया है।

ध्यान से देखा जाए तो भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, कुछ तुलना टाटा टियागो ईवी से की जा सकती है। खैर, अगर आप नई MG कॉमेट EV को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार के बारे में न सिर्फ जरूरी बातें बता रहे हैं बल्कि इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है।


डिजाइन और स्पेस

लुक्स और डिजाइन के मामले में नई MG Comet EV पहली ही नज़र में आपको आकर्षित कर सकती है। इसका फंकी डिजाइन आम कारों से थोड़ा अलग अलग है। ऐसे डिजाइन यूथ को तो काफी पसंद आते हैं कॉमेट ईवी की कुल लंबाई तीन मीटर से भी कम है। इसकी कुल लंबाई 2974mm है। जबकि इसकी चौड़ाई 1505mm , ऊंचाई 1640mm और इसका व्हीलबेस 2010 mm है। कार का टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है तो काफी कम जगह में भी इसे मोड़ने में दिक्कत नहीं होती। यह 2-डोर कार है, यानी पीछे की सीट तक पहुंचने में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन इसकी एंट्री और एग्जिट परेशान भी नहीं करती। मेरे हिसाब से अगर यह 4 डोर में आती तो बेहतर होता।



mg_comet_space.jpg



इसे 4 लोगों के लिए बनाया गया है पर 5 लोग भी इसमें बैठ सकते हैं। कार की सभी सीटें काफी आरामदायक हैं, ये सॉफ्ट हैं और बैठने में मज़ा आता है। लेकिन थाई सपोर्ट कम है। लेकिन सिटी ड्राइव में यह कमी इग्नोर की जा सकती है। इसके Boot में न के बराबर स्पेस है। सामान रखने के लिए रियर सीट्स फोल्ड करनी होंगी। नई Comet एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर गया है, और यह सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यानी सेफ होने के साथ यह काफी स्ट्रोंग भी है।


mg_comet_ev_cabin.jpg


फीचर्स:

इस इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स की भरमार है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है। 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स मिलते हैं और इनका डिज़ाइन iPad की तरह है।

केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है। इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। नई MG Comet में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिजिटल ब्लूटूथ Key समेत कई और खूबियां हैं। 



परफॉरमेंस:

नई MG Comet EV में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है। नई MG Comet EV में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलती।


mg_drive_rear.jpg



MG के मुताबिक 512 के खर्च 1000किलोमीटर तक चलेगी, यानी अगर आप एक दिन में 33 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आप इसे पूरे महीने इस्तेमाल कर सकते है। यानी यह कार आपके पेट्रोल-डीजल पर खर्च होने वाले हजारों रुपये की खूब बचत कर सकती है। ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करें तो नई MG Comet EV को चलाने में काफी मज़ा आया, यह भुत इजी तो ड्राइव कार है। ड्राइवर सीट हाईट बेहतर होने की वजह से रोड की विजिबिलिटी काफी अच्छी रहती है। कोर्निंग में कोई दिक्कत नही हुई। स्लो स्पीड पर तो यह अच्छा परफॉरमेंस देती ही है, साथ ही हाई स्पीड पर अभी तक कोई इशू देखने को नहीं मिलता। इसका स्टेयरिंग आपके कंट्रोल में रहता है। ब्रेकिंग के लिहाज से यह का काफी अच्छी कही जा सकती नही।



mg_comet_drive_2.jpg


नतीजा:

नई MG Comet EV एक सिटी ड्राइव कार है, डेली ऑफिस जाना और आना, या फिर लोकल मार्केट तक भी जाने के लिए आप इसका इस्तेमाल आसानी कर सकते हैं। यह स्मूथ है और इसके ड्राइव करने में भी मज़ा आता है। डिजाइन और स्पेस के मामले में यह पसंद आई साथ ही इसकी कीमत का प्लस पॉइंट है। अगर आप सिटी में रहते हैं और डेली यूज़ के लिए कार की जरूरत आपको पड़ती है तो MG Comet EV आपको निराश होने का मौका नहीं देगी।

Hindi News / Automobile / Car / MG Comet EV: सिटी ड्राइव के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, जानिये कैसी है परफॉरमेंस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.