scriptभारत आ रही है ये सुपरकार बनाने वाली कंपनी, सबसे पहले लॉन्च होगी ये हाइब्रिड कार और इस शहर में खुलेगा पहला शोरूम | McLaren Automotive announces entry India to Start first dealership in Mumbai | Patrika News
कार

भारत आ रही है ये सुपरकार बनाने वाली कंपनी, सबसे पहले लॉन्च होगी ये हाइब्रिड कार और इस शहर में खुलेगा पहला शोरूम

McLaren इंडियन मार्केट में सबसे पहले अपनी Artura सुपरकार को पेश करेगी, कंपनी का दावा है कि ये हाइब्रिड कार महज 3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।

Aug 27, 2022 / 09:08 pm

Ashwin Tiwary

mclaren_artura_interior-amp.jpg

McLaren Artura

इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से ग्रोथ दर्ज कर रहा है, दुनिया भर के वाहन निर्माता कंपनियों की नज़रें इस बाजार पर आ गड़ी हैं। अब ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता, मैकलारेन ऑटोमोटिव (McLaren Automotive) ने 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान भारत में अपनी आधिकारिक एंट्री की घोषणा की है। स्पोर्ट्स कार निर्माता मुंबई में अपनी पहली डीलरशिप शुरू करेगी। जानकारी के अनुसार इन्फिनिटी कार्स (Infinity Cars) को कंपनी भारत में अपना पहला रिटेल पार्टनर अप्वाइंट करेगी जो कि मैकलारेन मुंबई के रूप में काम शुरू करेगा।

McLaren के भारतीय बाजार में प्रवेश करने की साथ ही ये इस ब्रिटिश कंपनी की 41वां ग्लोबल मार्केट होगा, ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन मार्केट में आने से कंपनी की एशिया पेसिफिक रीजन में उपस्थिति और भी मजबूत होगी। मैकलारेन ऑटोमोटिव ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने प्रवेश की पुष्टि कर दी है। कंपनी, इस साल अक्टूबर महीने में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए तैयार है, मैकलेरन मॉडल की पूरी रेंज को यहां के बाजार में उतारा जाएगा और कंपनी वाहनों की बिक्री के साथ ही सर्विसिंग इत्यादि की भी पूरी व्यवस्था देगी।

बताया जा रहा है कि, मैकलारेन अपने जीटी और आर्टुरा सहित पूरी मॉडल रेंज को यहां के बाजार में पेश करेगी। साथ ही कूप और स्पाइडर वेरिएंट में 720S और 765LT कूप भी ऑफर किए जाएंगे। मैकलेरन जीटी की डिलीवरी पहले ही शुरू हो चुकी है। ब्रिटिश कंपनी ने इन्फिनिटी कार्स को भारत में अपना पहला आधिकारिक रिटेल पार्टनर नियुक्त किया है, जो मैकलेरन मुंबई डीलरशिप के तहत स्पोर्ट्स कारों की खुदरा बिक्री करेगा।

mclaren_artura_side-amp.jpg


सबसे पहले लॉन्च होगी ये पावरफुल कार:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार (मैकलारेन आर्टुरा) McLaren Artura को इंडियन मार्केट में सबसे पहले पेश किया जाएगा। Artura की बात करें तो, इस हाइब्रिड सुपरकार को पिछले साल फरवरी में प्रदर्शित किया गया था, जो कि मार्की का पहला सीरीज़-प्रोडक्शन हाइब्रिड मॉडल भी है। इस सुपरकार में 3.0-लीटर की क्षमता का, ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है जो 577bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 584Nm का टार्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर एक हाइब्रिड मॉडल होने के नाते इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो कि 94bhp की पावर और 225Nm का टार्क जेनरेट करता है। संयुक्त रूप से इस इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 671bhp और 804Nm के टार्क के रुप में मिलता है।


मैकलारेन आर्टुरा में 7.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक भी दिया गया है जो कि कार को 130 किमी प्रति घंटे की गति से 30 किलोमीटर तक केवल इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में सक्षम बनाता है। बैटरी को महज 2.5 घंटे में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें मैकलेरन ट्रैक टेलीमेट्री, वेरिएबल ड्रफ़्ट कंट्रोल, ई-डिफ, क्लबस्पोर्ट सीटें और एक लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये कार 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Hindi News / Automobile / Car / भारत आ रही है ये सुपरकार बनाने वाली कंपनी, सबसे पहले लॉन्च होगी ये हाइब्रिड कार और इस शहर में खुलेगा पहला शोरूम

ट्रेंडिंग वीडियो