scriptMaruti से लेकर Tata ला रही है 2 सिलिंडर वाली CNG कारें, अब स्पेस की नहीं होगी कोई कमी, मिलेगी जबरदस्त माइलेज | Maruti to Tata launched new CNG Cars with dual cylinders in india | Patrika News
कार

Maruti से लेकर Tata ला रही है 2 सिलिंडर वाली CNG कारें, अब स्पेस की नहीं होगी कोई कमी, मिलेगी जबरदस्त माइलेज

इस रिपोर्ट में हम आपको जल्द लॉन्च होने वाली CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप एक नई CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है…

Jan 31, 2023 / 12:34 pm

Bani Kalra

dual_cng_cars.jpg

Upcoming CNG cars: अभी तक आपको CNG कारों में Boot स्पेस नहीं मिलता था लेकिन अब इस समस्या से निजात टाटा मोटर्स ने दे दी है। टाटा मोटर्स अब जल्द ही छोटे ड्यूल सिलिंडर वाली कारें भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में भी कंपनी इन दोनों कारों से पर्दा उठा चुकी है। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी भी अपनी पॉपुलर SUV को CNG अवतार में ला रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको जल्द लॉन्च होने वाली CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Tata Punch CNG

Punch CNG अपने सेगमेंट की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV के रूप में अपनी जगह बना सकती है। इसमें 1.2L 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। सोर्स के मुताबिक इसका माइलेज करीब 30km/kg रहने की उम्मीद है। फीचर की बात करने तो इस मॉडल में डुअल एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।सोर्स के मुताबिक Punch CNG, 30km/kg की माइलेज दे सकती है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।


Tata Altroz CNG

Altroz CNG के जरिये कंपनी सीधा मारुति सुजुकी को टक्कर देगी। इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन पावर और टॉर्क में मामूली गिरावट मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा। कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार का मुकाबला बलेनो CNG से होगा जोकि इस समय काफी किफायती कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। टाटा मोटर्स को CNG सेगमेंट में आगे निकलना है तो उसे कीमत और माइलेज पर ज्यादा फोकस करना होगा।

यह भी पढ़ें: Honda Activa को कड़ी टक्कर देने आया नया Hero Xoom, कीमत में कम और फीचर्स में आगे


Maruti Brezza CNG

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti अब अपनी लोकप्रिय एसयूवी, Brezza CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी में 1.5L Bi-Fuel CNG इंजन मिलेगा जोकि CNG मोड पर 86.7 Bhp की पावर और 121 Nm का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। माइलेज की बात करें तो सोर्स के मुताबिक यह 30km/kg की माइलेज दे सकती है। कंपनी इसे मार्च से पहले लॉन्च कर सकती है, लेकिन कंपनी ने इस बारे में की जानकारी नही दी है। लेकिन इस गाड़ी में सिर्फ एक ही सिलिंडर की सुविधा मिलेगी..

Hindi News / Automobile / Car / Maruti से लेकर Tata ला रही है 2 सिलिंडर वाली CNG कारें, अब स्पेस की नहीं होगी कोई कमी, मिलेगी जबरदस्त माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो